8 PAK इन्फ्लुएंसर्स सोशल मीडिया पर मचाते है गरदा, किसी एक्टर से कम नहीं इनकी फैन फॉलोइंग

Nikita Panwar

Famous Pakistani Influencers: जहां सोशल मीडिया, वहां इन्फ्लुएंसर. ऐसे में इनकी बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है! अब वो इंडिया से हो या फिर पाकिस्तान से. हमारे देश के इन्फ्लुएंसर्स ने तो धमाल मचा रखा है. लेकिन हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के इन्फ्लुएंसर्स क्या कर रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए पाकिस्तान के कुछ मज़ेदार और फ़ेमस कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स से मिलाने जा रहे हैं. जिनके कंटेट भी आपको मज़ा देने के लिए काफ़ी हैं. शायद आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने से खुद को रोक भी ना पाएं.

तो चलिए देखते हैं, कौन-कौन से इन्फ्लुएंसर्स हैं इस सूची में- (Famous Pakistani Influencers)

ये भी पढ़ें: इन 7 Male Fashion Influencers ने जेंडर स्टीरियोटाइप को तोड़ने का काम किया है

1- रीजा जीलानी

रीजा जीलानी पाकिस्तान की बहुत ही फ़ेमस इन्फ्लुएंसर हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 687K फ़ॉलोवर्स हैं. रीजा (कराची) पाकिस्तान की रहने वाली हैं. अगर आप सोच रहें है कि उनके अकाउंट में क्या ख़ास है, तो आपको उनके अकाउंट पर मेकअप, स्टाइलिंग, फ़ैशन से जुड़े रील्स, वीडियोज़ और पोस्ट मिले जायेंगे. 

2- इरफ़ान जुनेजो

इरफ़ान जुनेजो एक फ़ोटोग्राफ़र इन्फ्लुएंसर हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 636K फ़ॉलोवर्स हैं. अगर आप रोज़ कुछ अच्छा और नया देखना चाहते हैं, तो इरफ़ान का अकाउंट इंस्टाग्राम पर ज़रूर फॉलो करें. इरफ़ान करांची (पाकिस्तान) के रहने वाले हैं. अब चाहे वो, इंस्टाग्राम हो या फिर फेसबुक और यूट्यूब आपको हर एक चैनल पर कुछ ना कुछ नया देखने को मिल जायेगा. Famous Pakistani Influencers

3- हीरा तरीन

हिरा तरीन पेशे से एक एक्टर, डीजे और कंटेंट क्रिएटर हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 445K फ़ॉलोवर्स हैं. अगर आप मेकअप और ब्यूटी टिप्स की ख़ोज में हैं. तो आप इन्हें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ज़रूर फॉलो करे. हीरा ऑल-इन-वन हैं. डेली मेकअप रूटीन, स्किन केयर वीडियोज़ और रील्स सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल होते हैं.

4- फ़ैज़ा सलीम

आपको भी सोशल मीडिया पर फ़नी और कॉमेडी कंटेंट पसंद है? तो आप फ़ैज़ा को ज़रूर फॉलो करें. फ़ैज़ा के इंस्टाग्राम पर 158K फ़ॉलोवर्स हैं. फ़ैज़ा पहले एक वक़ील थी. उसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन शुरू किया. साथ ही साथ फ़ैज़ा ने पाकिस्तान में पहली बार ऑल-फ़ीमेल कॉमेडी ग्रुप बनाया था. साथ ही लोग उन्हें उनकी फ़िल्म पर्ची और दिलदारियां के लिए भी जानते हैं. आपको फ़ैज़ा के वीडियोज़ फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मिल जायेंगे.Famous Pakistani Influencers

5- अली गुल पीर

अली गुल पीर पेशे से कॉमेडियन होने के साथ-साथ रैपर, लेख़क और एक्टर भी हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 267K फ़ॉलोवर्स हैं. अली ने सबसे ज़्यादा पॉपुलैरिटी अपने कॉमिक स्केच/सॉन्ग “वादेरई के बेटा” के लिए कमाई थी. उनके और भी फ़नी और कॉमेडी कंटेंट देखने के लिए यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं.

6- साराह पैराचा

साराह एक मोबाइल पत्रकार और इन्फ्लुएंसर हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 58.6K फ़ॉलोवर्स हैं. साराह ने एक ब्लॉग भी शुरू किया है, जिसका नाम ” Salt n Pepper” है. साराह के अकाउंट पर आपको पाकिस्तानी फ़ूड, आर्ट, कल्चर और इतिहास के बारे में बताती हैं.

7- हमना रज़ा

हमना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. जिनके इंस्टाग्राम पर 385K फ़ॉलोवर्स हैं. हमना फुल-टाइम ब्लॉगर है. जहां वो लाइफ़स्टाइल और फ़ैशन से जुड़े रील्स और वीडियोज़ बनाती हैं. वो अपने रोज़ाना कंटेंट से लोगों को काफ़ी अपने अकाउंट से जुड़े रखती हैं.Famous Pakistani Influencers

ये भी पढ़ें: वो 5 Male Influencers जो इंस्टाग्राम पर ‘मेल ग्रूमिंग’ और उससे जुड़ी Tips & Tricks बताते हैं

8- मुज़मिल हसन

मुज़मील इन्फ्लुएंसर हमना रज़ा के पति हैं. मुज़मील अपने वीडियोज़ स्किट्स के लिए काफ़ी फ़ेमस हैं. मुज़मील के इंस्टाग्राम पर 161K फ़ॉलोवर्स हैं. मुज़मील पाकिस्तान सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले पॉडकास्ट के होस्ट भी है. Famous Pakistani Influencers

आपको ये भी पसंद आएगा
Instagram पर ‘Makeba’ गाने पर Reels बनाकर Likes बटोरने वालों इस गाने का मतलब भी पता है?
शेख़ ख़ुशी: भारत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल जिसने लोगों के ताने सुने, भीख़ मांगी पर हार नहीं मानी
सोशल मीडिया पर शेयर हुई शाहरुख़-गौरी की Throwback Pic, फ़ैंस लुटा रहे प्यार
Animal lover कहने वाली Insta Influencer ने कुत्ते को मारी लात, फिर मांगी माफ़ी. जानें पूरा मामला
ये हैं Instagram के 10 सबसे महंगे Influencer, एक पोस्ट का करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं
रणवीर सिंह से इतने Inspire हो गए Nakuul Mehta कि Photoshop करके बना लीं Nudes