Famous Romantic Scenes From Hindi Cinema: हिंदी सिनेमा में बहुत सी केटेगरी की फ़िल्में बनती है. जिसमें एक्शन, ड्रामा, थ्रिलर जैसे कई केटेगरी शामिल हैं. लेकिन उसमें से ‘रोमांटिक फ़िल्में’ (Romantic Films) थोड़ी ख़ास होती है. क्योंकि उसमें कोई लड़ाई या झगड़ा नहीं बस प्यार होता है. दो प्यार करने वालों के बीच की बातें और हसीन लम्हें जो उस फ़िल्म को और भी ख़ास बना देती हैं. वहीं अगर बॉलीवुड की बात करें, तो ऐसे बहुत से रोमांटिक सीन हैं, जो हमारे दिल में आजतक बसे हुए हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से उन फ़ेमस रोमांटिक फ़िल्मों के पॉपुलर सीन की तस्वीरें दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की वो 8 रोमांटिक मूवीज, जिन्होंने प्यार को एक नए पहलू से दर्शाया
चलिए नज़र डालते हैं बॉलीवुड के उन Romantic Scenes की ख़ूबसूरत तस्वीरों पर-
1- ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
‘ये जवानी है दीवानी’ फ़िल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी. बनी और नैना की क्यूट लव स्टोरी का ये सीन, इस फ़िल्म को पूरी कर देता है.
2- श्री 420 (Shree 420)
राज कपूर और नरगिस स्टारर फ़िल्म ‘श्री 420’ का ये छाते वाला सीन आइकोनिक सीन्स में से एक है.
3- राज़ी (Raazi)
फ़िल्म ‘राज़ी’ में इक़बाल सहमत को उसके पिता के मरने पर प्यार दिखाने वाला सीन बहुत ही प्यारा था. इस फ़िल्म में इक़बाल और सहमत की केमिस्ट्री बहुत ही अच्छी थी.
4- लैला मजनू (Laila Majnu)
फ़िल्म ‘लैला मजनू’ का ‘तुम नज़र में रहो’ बहुत ही पॉपुलर गाना है. जहां Qais लैला पर से अपनी नज़रें हटा ही नहीं पाता है.
5- दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे (DDLJ)
फ़िल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ फ़िल्म में राज और सिमरन की पहली मुलाक़ात ट्रैन में होती है. ये आइकोनिक सीन फ़िल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस 2013’ में भी रीक्रिएट हुआ था.
6- बधाई हो (Badhaai Ho)
इस फ़िल्म में Old Age रोमांस और कुछ चीज़ों सामान्य करने का बहुत ही प्यारा मैसेज दिया गया था. जीतेंद्र कौशिक यानी गजराज राव का अपनी पत्नी यानी नीना गुप्ता को देखना काफ़ी क्यूट पल था.
7- कुछ कुछ होता है (Kuch Kuch Hota Hai)
राहुल और अंजलि के dumb charades का खेल खेलते वक़्त अचानक बारिश होना और उनका छोटे से शेल्टर में जाना काफ़ी ख़ूबसूरत था.
8- जाने तू या जाने ना (Jaane Tu Ya Jaane Na)
जय और अदिति की ये क्यूट लव स्टोरी आपको पसंद है? क्यूंकि सिर्फ़ अदिति को अमेरिका जाने से रोकने के लिए जय जेल से भाग गया, घोड़े की सवारी की और जब सिक्योरिटी ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने ज़ोर-ज़ोर से ‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई’ गाना शुरू कर दिया. इससे ज़्यादा रोमांटिक और क्या होगा भई?
9- ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)
फ़िल्म ‘ज़िन्दगी मिलेगी न दोबारा’ की लैला और अर्जुन की केमिस्ट्री बेस्ट केमिस्ट्री है. जिसमे वो दोनों एक लंबी वॉक पर जाते हैं और तारों के नीचे सोते हैं.