आत्महत्या करना चाहते थे मशहूर सिंगर कैलाश खेर, बोले- ‘मैं जिंदगी से दुःखी हो गया था’

Abhay Sinha

कैलाश खेर को आज कौन नहीं जानता. उनकी आवाज़ कानों में पड़ते ही लोग झूमने लगते हैं. देश-दुनिया में उनके चाहने वाले हैं. लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था, जब ये मशहूर सिंगर अपनी ज़िंदगी से इतना निराश हो गया था कि वो आत्महत्या करना चाहता था. 

os

जी हां, इस बात ख़ुलासा ख़ुद कैलाश खेर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है. इसके पीछे उन्होंने बार-बार मिलने वाली असफ़लता को कारण बताया. 

‘जब मैं मुंबई आया, तो मुझे कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा. मैं ज़िंदगी में इतना दुख़ी हो चुका था कि मैंने ख़ुद को मारने की भी कोशिश की.’

-कैलाश खेर

indusscrolls

हालांकि, आज कैलाश खेर जिस मुक़ाम पर हैं, उससे वो काफ़ी ख़ुश हैं. कैलाश अब ज़िंदगी में एक ही मंत्र को फॉलो करते हैं. ‘जो टूट कर बना, जिसे मौत ने जना, वो और क्या टूटे, वो और क्या मरे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सबकुछ खो दिया था, अब खोने को कुछ नहीं था और इसने ही मुझे प्रेरित किया.’

खैर, ये पहली बार नहीं है जब किसी गायक ने अपने संघर्षों के बारे में बात की हो. इसके पहले सोनू निगम ने भी एक बार कहा था कि इस इंडस्ट्री में टिकना ख़ासतौर से सिंगिंग में, ये आसान काम नहीं है.

timesofindia

उन्होंने आरोप लगाया था कि जैसे अभिनय में माफ़िया होता है, वैसे ही गायन में भी बड़ा माफ़िया होता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”