बॉलीवुड (Bollywood) में सैकड़ों मूवी बनती और रिलीज़ होती हैं, लेकिन इनमें से कुछ ही याद रह जाती हैं. साथ ही याद रह जाते हैं कुछ सीन, जिनकी छाप हमारे दिलों पर छूट जाती है. छाप से याद आया, छाप तो एक और चीज़ की रह जाती है और वो भी कई दिनों तक. शायद आप समझ गए होंगे.
बात हो रही है थप्पड़ यानी तमाचे की, जिसकी गूंज ही नहीं निशानी भी कई दिनों तक रह जाती है. बॉलीवुड फिल्मों में भी इसे बड़े ही अच्छे से कुछ सीन्स में इस्तेमाल किया गया है. ऐसे की इस थप्पड़ की वजह से कई फ़िल्मों में बड़े ट्विस्ट आए. आज हम हिंदी फ़िल्मों के थप्पड़ (Slap) वाले सीन्स आपको याद दिलाने जा रहे हैं. इन्हें शर्तिया आप भी नहीं भूल पाए होंगे.
ये भी पढ़ें: सलमान की टॉवल समेत बॉलीवुड फ़िल्मों की वो 10 चीज़ें, जिनकी नीलामी भी लाखों रुपयों में हुई थी
1. दिल चाहता है (Dil Chahta Hai)
ये तमाचा था जो दोस्ती को हमेशा के लिए तोड़ देता है. इसे सिड अपने जिगरी दोस्त आकाश को मारता है और सिड-आकाश-समीर की दोस्ती टूट जाती है.
ये भी पढ़ें: Bollywood Old Photos: क्या ख़ूब था बॉलीवुड का वो ज़माना भी, इन 17 तस्वीरों को देखकर खो जाओगे आप
2. दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ)
जब सिमरन के पिता को पता चलता है कि राज उसकी बेटी से प्यार करता है तो उसे जोर का तमाचा जड़ देते हैं. ये सीन देख बहुत से लोगों की आंखों में आंसू आ गए थे.
3. कभी ख़ुशी कभी ग़म (Kabhi Khushi Kabhie Gham)
ये थप्पड़ पड़ा था ऋतिक रोशन को, जब वो अपने पिता यानी अमिताभ बच्चन को याद दिलाते हैं कि वो भी उनके बड़े भाई (SRK) को प्यार करते हैं.
4. कर्मा (Karma)
डॉ. डैन को जब जेलर साहब (दिलीप कुमार) जोर का तमाचा मारते हैं तो वहीं से इस फ़िल्म की कहानी में भी बड़ा ट्विस्ट आ जाता है.
5. रांझणा (Raanjhanaa)
क्रश से थप्पड़ खाने वाले लोगों की यादें इस सीन को देख ताज़ा हो गई थीं, जब कुंदन अपनी प्रेमिका ज़ोया से थप्पड़ खाता है.
Famous Slap Scenes
6. हेरा फेरी (Hera Pheri)
ये बाबू राव का स्टाइल है. बाबू भैया जब राजू को तमाचा जड़ते हैं तो सभी हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाते हैं.
7. देवदास (Devdas)
काली बाबू जब चंद्रमुखी की सरेआम बेज़्ज़ती करते हैं तो स्वाभिमानी चंद्रमुखी उसे जो का तमाचा जड़ उसकी ग़लती का एहसास करवाती है.
8. हाउसफ़ुल (Housefull)
बंदर से इंसान की फ़ाइट वाला मज़ेदार सीन यहां देखने को मिलता है. यहां आरुष (अक्षय) एक बंदर से सैंडी का फ़ोन लेने जाता है.
9. कबीर सिंह (Kabir Singh)
कबीर जब अपनी लवर प्रीति को अपने प्यार को साबित करने के लिए थप्पड़ मारता है तो ये सीन नेशनल इश्यू बन जाता है.
10. थप्पड़ (Thappad)
एक पति जब बिना किसी बात के अपनी पत्नी को सरेआम तमाचा जड़ता है तो सारी दुनिया दंग रह जाती है. यही से इस फ़िल्म की कहानी भी बदल जाती है.
इनमें से कौन-सी फ़िल्म का थप्पड़ वाला सीन आपको आज भी याद है?