बॉलीवुड को सिक्सपैक की वैल्यु समझाने वाले सलमान खान इन दिनों दबंग 3 की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर सलमान अपने ट्रेनिंग सेशन के वीडियोज़ डाल रह हैं. इन्हें देख कर कोई कह नहीं सकता कि वीडियो में वो इंसान है, जिसकी उम्र 50 के ऊपर है.
हालिया वीडियो में सलमान घोड़े के साथ रेस लगाते दिेखे, जिसके आखिर में उन्होंने घोड़े को हराया भी *भाई अपना चीता है*. ये घुड़सवारी, फ़िल्म ‘नोटबुक’ के अभिनेता ज़हीर इक़बाल कर रहे थे.
इससे पहले भी सलमान के दो वीडियो ख़ूब चर्चा में थे. एक में सलमान ने बैक फ़्लिप मारा, तो दूसरे में दो मुश्तंडों को मशीन पर बैठा कर टांगों की एक्सरसाइज़ की.
सलमान की ऐसी फ़िटनेस को देख उनके फ़ैंस की ख़ुशी इधर-उधर से सामने आ रही थी:
थियेटरों में आज भी भाई के शर्टलेस होने पर तालियां बजतीं हैं. जलवा है भाई का.