कभी-कभी कुछ चीज़ों की अहमियत तब पता चलती है, जब वो हमसे जुदा होने लगती है. कुछ ऐसा ही टीवी शो CID के साथ भी हो रहा है. 21 सालों तक टेलीविज़न पर राज करने वाला ये शो 27 अक्टूबर से ऑफ़ एयर होने वाला है. CID में दया की भूमिका भी निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए, इसे सच बताया है.
शो के बंद होने की ख़बर से फ़ैंस में दुख़ की लहर दौड़ गई. कई लोगों ने, तो ये तक कह डाला कि न ही उन्हें KBC देखने में दिलचस्पी है और न ही इंडियन आईडल. अगर उन्हें सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला कोई प्रोग्राम अच्छा लगता है, तो वो है CID. CID की पॉपुलरिटी देखिये फ़ैंस ने सोशल मीडिया पर #SaveCID मुहिम छेड़ दी है.
21 वर्षों तक CID ने लोगों को सिर्फ़ एंटरटेन ही नहीं किया, बल्कि उनका दिल भी जीता है. इन ट्वीट्स में आप शो के प्रति फ़ैंस का प्यार देख सकते हैं:
हम भी यही कहेंगे कुछ भी हो जाये, लेकिन ये शो बंद नहीं होना चाहिए.