‘मेहंदी’ एक्टर फ़राज़ ख़ान बेंगलुरु के विक्रम हॉस्पिटल में ज़िंदगी के लिये जंग लड़ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, वो Neurological Disorder से गुज़र रहे हैं. अभिनेता इस समय सिर्फ़ शारीरिक रूप से ही कष्ट नहीं झेल रहे. वो आर्थिक तंगी से भी गुज़र रहे हैं.
एक्टर के भाई फ़हमान ने सोशल मीडिया पर उनकी हालत का ज़िक्र करते हुए आर्थिक मदद मांगी. फ़हमान लिखते हैं कि फ़राज़ के इलाज के लिये उन्हें 25 लाख रुपये की ज़रूरत है. डॉक्टर्स का मानना है कि अगर सही समय पर इलाज हो गया, तो अभिनेता की ज़िंदगी दोबारा ट्रैक पर आ सकती है. फ़राज़ की हेल्थ कंडीशन जानते ही अभिनेत्री पूजा भट्ट उनकी मदद को आगे आई हैं.
पूजा भट्ट ने बाक़ी लोगों से भी मदद की अपील की. पूजा भट्ट की इस अपील के बाद सलमान ख़ान भी फ़राज़ की मदद को आगे आये और उन्होंने अस्पताल के सारे बिल का भुगतान कर दिया. सलमान की इस दरियादिली की जानकारी अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये दी.
हम भी अभिनेता के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ करेंगे.