ये दोनों भाई-बहन आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और बड़े फ़िल्ममेकर्स हैं. दोनों ने कुछ अच्छी फ़िल्में बनाई हैं. हालांकि, इनकी लाइफ़ काफ़ी संघर्षों से भरी रही है. इन दोनों का ही बचपन बेहद ग़रीबी में गुज़रा. काफ़ी मशक्कत से इन्होंने अपना मुक़ाम हासिल किया है.
दरअसल, इनके पिता भी फ़िल्म निर्माता थे. वो काफ़ी पैसे वाले थे. मगर एक फ़िल्म ‘ऐसा भी होता है’ बनाने में उन्होंने अपनी सारी कमाई लगा दी. फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप हुई और वो सड़क पर आ गए.
नतीजतन, उनका सबकुछ बिक गया. घर के सामान से लेकर ज्वेलरी तक. बस बचा तो एक फ़्लैट, क्योंकि, वो उनकी मां के नाम पर था, इसलिए पिता बेच नहीं सके.
हालात इस कदर ख़राब हो गए कि जब उनके पिता का देहांत हुआ तो परिवार के पास महज़ 30 रुपये थे. उन्हें अंतिम संस्कार के लिए भी दूसरों से पैसा मांगना पड़ा.
हालांकि, किस्मत से बहन एक बड़ी कोरियोग्राफ़र बन गई और भाई ने टीवी शोज़ डायरेक्ट करने शुरू कर दिए. बाद में दोनों ने ही फ़िल्में डायरेक्टर करनी शुरू कर दीं. बहन ने जहां ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी मूवीज़ बनाई. वहीं, भाई ने ‘हाउसफ़ुल’ जैसी फ़िल्म डायरेक्ट की.
ज़ाहिर है कि अब तक आप समझ गए होंगे कि ये भाई-बहन की जोड़ी फ़राह और साज़िद ख़ान की है.
जी हां, ये बचपन की तस्वीर इन्हीं दोनों भाई-बहनों की हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! भारत का मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन है ये बच्चा, घर-घर में मिल जाएंगे इनके फ़ैंस