पहचान कौन! कभी पिता के अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, आज दोनों भाई-बहन हैं मशहूर फ़िल्ममेकर्स

Abhay Sinha

ये दोनों भाई-बहन आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और बड़े फ़िल्ममेकर्स हैं. दोनों ने कुछ अच्छी फ़िल्में बनाई हैं. हालांकि, इनकी लाइफ़ काफ़ी संघर्षों से भरी रही है. इन दोनों का ही बचपन बेहद ग़रीबी में गुज़रा. काफ़ी मशक्कत से इन्होंने अपना मुक़ाम हासिल किया है.

timesofindia

दरअसल, इनके पिता भी फ़िल्म निर्माता थे. वो काफ़ी पैसे वाले थे. मगर एक फ़िल्म ‘ऐसा भी होता है’ बनाने में उन्होंने अपनी सारी कमाई लगा दी. फ़िल्म बुरी तरह फ़्लॉप हुई और वो सड़क पर आ गए.

नतीजतन, उनका सबकुछ बिक गया. घर के सामान से लेकर ज्वेलरी तक. बस बचा तो एक फ़्लैट, क्योंकि, वो उनकी मां के नाम पर था, इसलिए पिता बेच नहीं सके.

bollywoodhungama

हालात इस कदर ख़राब हो गए कि जब उनके पिता का देहांत हुआ तो परिवार के पास महज़ 30 रुपये थे. उन्हें अंतिम संस्कार के लिए भी दूसरों से पैसा मांगना पड़ा.

हालांकि, किस्मत से बहन एक बड़ी कोरियोग्राफ़र बन गई और भाई ने टीवी शोज़ डायरेक्ट करने शुरू कर दिए. बाद में दोनों ने ही फ़िल्में डायरेक्टर करनी शुरू कर दीं. बहन ने जहां ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी मूवीज़ बनाई. वहीं, भाई ने ‘हाउसफ़ुल’ जैसी फ़िल्म डायरेक्ट की.

pinimg

ज़ाहिर है कि अब तक आप समझ गए होंगे कि ये भाई-बहन की जोड़ी फ़राह और साज़िद ख़ान की है.

tosshub

जी हां, ये बचपन की तस्वीर इन्हीं दोनों भाई-बहनों की हैं.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! भारत का मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन है ये बच्चा, घर-घर में मिल जाएंगे इनके फ़ैंस

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल