किसी महल से कम नहीं है फ़रहान अख़्तर का फ़ार्महाउस, इन 20 तस्वीरों के साथ कीजिये इसका टूर

J P Gupta

फ़रहान अख़्तर(Farhan Akhtar) बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं. वो एक सफल प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, एक्टर और सिंगर हैं. इन्होंने कई फ़िल्मों में कमाल की एक्टिंग कर हमारा ढेरा सारा मनोरंजन किया है. इनमें ‘भाग मिल्खा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘दिल चाहता है’, ‘रॉक ऑन’, ‘तूफ़ान’, ‘डॉन’, ‘लक्ष्य’ जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं.

indianexpress

फ़रहान अख़्तर ने हाल ही में शिबानी दांडेकर(Shibani Dandekar) से शादी की है. इसमें उनके क़रीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे. 19 फरवरी 2022 को ये शादी खंडाला में फ़रहान के फ़ार्म हाउस पर हुई. इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाए रहे. 

इनकी वेडिंग में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने फ़रहान के साथ सेनोरिटा गाने पर डांस भी किया था. चलिए फ़रहान के इस ख़ूबसूरत और आलीशान फ़ार्महाउस की तस्वीरों के ज़रिये इसका दीदार कर लेते हैं.

ये भी पढ़ें: राजकुमार राव के आलीशान घर की ये 19 फ़ोटोज़ देख कर सपनों वाले घर की याद आ जाएगी  

1. फ़रहान अख़्तर के इस फ़ार्म हाउस का नाम सुकून है. 

gqindia

2. ये फ़ार्म हाउस काफ़ी बड़ा है.

3. ये चारों तरफ से हरियाली से घिरा है.

4. इसके फ़्रंट Lawn का सुंदर नज़ारा.

5. इस फ़ार्म हाउस में अलग-अलग प्रकार के पेड पौधे लगे हैं.

6. फ़ार्म हाउस में गुडी पड़वा का त्यौहार मनाती शबाना आज़मी और रिश्तेदार.

7. यहां के स्विमिंग पूल में स्विमिंग का लुत्फ़ उठाते बच्चे.

8. यहां उनके पैरेंट्स जावेद अख़्तर, शबाना आज़मी और बहन ज़ोया अकसर छुट्टियां मनाने आते हैं. 

gqindia

9. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति(Net Worth) लगभग 140 करोड़ रुपये है. फ़रहान को लग्ज़री कार्स चलाने का शौक़ है. इन लग्ज़री कार्स की डिटेल आप यहां क्लिक कर चेक कर सकते हैं. 

gqindia

10. खंडाला वाले फार्म हाउस में ही फ़रहान और शिबानी की शादी हुई. 

gqindia

11. इनका ये फ़ार्महाउस प्रकृति की गोद में बना शानदार घर है. इसका इंटीरियर बहुत ही सुंदर है.

gqindia

12. आलीशान घर में बना गुंबद और इसके सेंटर में रखा गोल टेबल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है.   

gqindia

13. बाहर से महल जैसे दिखने वाले इस घर में एक लाइब्रेरी भी है.

gqindia

14. शहर से एकांत की तलाश में अकसर इनका परिवार यहां सुकून के पल बिताने आता है.

gqindia

15. यहां अख़्तर फ़ैमिली नए साल का स्वागत करने और उसे सेलिब्रेट करने भी आती है.  

gqindia

16. जावेद अख़्तर कुछ लिखते हुए.

gqindia

17. क्रिसमस की तैयारी भी ख़ूब धूम-धाम से होती है.

gqindia

18. परिवारवालों के साथ ख़ूब मस्ती की जाती है यहां.

gqindia

19. शर्मिला टैगौर भी यहां आ चुकी हैं.

gqindia

20. इतने आलीशान घर में सेल्फ़ी लेना तो बनता है.

gqindia

हैं ना ये फ़ार्म हाउस किसी भव्य महल जैसा?

आपको ये भी पसंद आएगा
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
Optical Illusion: अगर आपका IQ भी है तेज़, तो 10 सेकेंड में ढूंढ निकालिए तस्वीर में छुपा हुआ ‘तोता’
उत्तरकाशी टनल से लौटे मज़दूरों की वो Pics, जिसमें ज़िंदगी को फिर से पाने की ख़ुशी नज़र आती है
20 सेकेंड में इस तस्वीर में छिपी Car ढूंढ निकालेंगे तो पक्का जीनियस कहलाएंगे
साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं बॉबी देओल, उनसे पहले ये 8 बॉलीवुड स्टार्स कर चुके हैं Debut
पहचान कौन! इस बच्चे का SRK जैसा था स्टारडम, पर बॉलीवुड में नहीं जमा सिक्का, आज है बहुत बड़ा स्टार