कार्तिक आर्यन से लेकर राजपाल यादव तक, जानिए ‘भूल भुलैया 2’ की पूरी स्टारकास्ट की फ़ीस कितनी है

J P Gupta

लगभग 14 साल बाद अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की सुपरहिट फ़िल्म भूल भुलैया का सीक्वल आ रहा है. भूल भुलैया 2(Bhool Bhulaiyaa 2) इसका नाम है और इसमें विद्या बालन(Vidya Balan) और अक्षय कुमार दोनों ही नहीं हैं क्योंकि इसे नई स्टारकास्ट के साथ बनाया गया है. फ़िल्म के निर्देशक अनीस बज़मी(Anees Bazmee) हैं. ये फ़िल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू जैसे स्टार्स होंगे. इन सभी पर फ़िल्म को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का ज़िम्मा होगा. अब काम बड़ा है तो दाम भी बड़ा ही होगा. चलिए इसी बात पर आपको बताते हैं कि भूल भुलैया 2 के स्टार्स को उनके रोल के लिए कितना पैसा दिया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: सीक्वल के ज़माने में बॉलीवुड की ये 10 Originals देख लो, ख़ुश रहोगे  

1. कार्तिक आर्यन(Kartik Aaryan) 

कार्तिक आर्यन इस फ़िल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. उनके किरदार का नाम है रूहान रंधावा उर्फ़ ​​रूह बाबा. इस रोल के लिए उन्हें 15 करोड़ रुपये की फ़ीस दी गई है.

indiatvnews

2. कियारा आडवाणी(Kiara Advani) 

कियारा आडवाणी इस फ़िल्म की लीड एक्ट्रेस हैं, वो रीत ठाकुर की भूमिका में दिखेंगी. ये लेटेस्ट मंजुलिका होंगी जो इस फ़िल्म में सबको परेशान तो करेगी ही. इसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये का मेहनताना दिया गया है.

koimoi

3. तब्बू(Tabu) 

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस तब्बू इस फ़िल्म में कनिका शर्मा का रोल प्ले करती दिखेंगी. इसके लिए उन्हें 2 करोड़ रुपये दिए गए हैं. वो पहले भी ऐसे किरदार निभा चुकी हैं जो आत्माओं से बात करती हैं ‘गोलमाल अगेन’ याद हैं ना.

theweek

Bhool bhulaiyaa 2

4. राजपाल यादव(Rajpal Yadav) 

राजपाल यादव एकमात्र एक्टर हैं जो इस फ़िल्म में फिर से दिखाई देने वाले हैं. उनका किरदार वही ‘छोटा पंडित’ वाला होगा. इस रोल के लिए इनको 1.25 करोड़ रुपये मिल रहे हैं.

bollywoodhungama

5. संजय मिश्रा(Sanjay Mishra) 

वर्सेटाइल एक्टर इस बार हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2(Bhool Bhulaiyaa 2) में दिखाई देंगे. वो इस फ़िल्म में एक पंडित के रोल में हैं. इस किरदार के लिए उनको 70 लाख रुपये फ़ीस दी गई है.

indianexpress

6. अमर उपाध्याय(Amar Upadhyay) 

टीवी स्टार अमर उपाध्याय इस फ़िल्म में तबू के पति का रोल निभाते दिखाई देंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, इनको इस रोल के लिए 30 लाख रुपये दिए गए हैं.

cinestaan

7. राजेश शर्मा(Rajesh Sharma) 

एक और शानदार अभिनेता इस फ़िल्म का हिस्सा होंगे. राजेश शर्मा इसमें हमें अपनी कॉमेडी से गुदगुदाते हुए दिखेंगे. इसके लिए उन्हें 20 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. 

googlehindime

8. मिलिंद गुनाजी(Milind Gunaji) 

फ़ेमस टीवी और फ़िल्म एक्टर मिलिंद गुनाजी भी इस मूवी में हैं. इसके लिए उन्हे 5 लाख रुपये दिए जा रहे हैं.

blogspot

स्टारकास्ट को देखकर ही लगने लगा है कि फ़िल्म हिट होगी.  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल