‘गदर 2’ ने भारत में कमाए 300 करोड़ लेकिन विदेश में कितनी हुई कमाई, ये भी जान लीजिए

Nikita Panwar

Film ‘Gadar 2’ Is A Flop in Foreign Countries: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फ़िल्म ‘गदर 2’ ने ब्लॉकबस्टर कमाई की है. रिलीज़ के 7 दिन बाद भी फ़िल्म ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर रही है. फ़िल्म में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी भी काफ़ी हिट हो रही है. इस बीच फ़िल्म को विदेशों में भी रिलीज़ किया गया, लेकिन फ़िल्म विदेशों में तो टोटल फ़्लॉप हो गई. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

ये भी पढ़ें: सनी देओल नहीं बल्कि ये Actor था ‘दामिनी’ के वकील लिए पहली पसंद, इस वजह से किया था मना

आइए बताते हैं ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘गदर 2’ ने विदेश में कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया-

11 अगस्त को रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन सिर्फ़ 7 ही दिनों में 300 करोड़ रुपयों से ज़्यादा हो गया है. वहीं फ़िल्म क्रिटिक्स ये भी अनुमान लगा रहे हैं कि फ़िल्म ‘गदर 2’ हिंदी सिनेमा के इतिहास में ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी. लेकिन फ़िल्म को जब विदेशों में रिलीज़ किया गया तो मूवी फ्लॉप ही हो गई. ऐसा बहुत कम होता है कि अगर कोई फ़िल्म डोमेस्टिक कलेक्शन अच्छा करती है, तो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन फ़्लॉप हो.

फ़िल्म ‘गदर 2’ का ओपनिंग केलक्शन 40 करोड़ रुपये था. उसके बाद दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपये था. इसी के साथ मूवी ने बहुत अच्छा परफ़ॉर्म किया. लेकिन विदेशों में फ़िल्म ने बस 2.168 मिलियन डॉलर्स की कमाई की थी यानी बस 17.99 करोड़ रुपये. इससे डबल तो फ़िल्म ने भारत में कमा लिया था. जो की डिज़ास्टर है.

आइए बताते हैं आपको फ़िल्म ‘गदर 2’ ओवरसीज़ कलेक्शन कितना था (Overseas Collection of Film Gadar 2)

यूएस-(1,213,190 डॉलर), यूके में 118 स्क्रीन पर 203,377, जर्मनी 49 स्क्रीन पर 39,546 यूरो, ऑस्ट्रेलिया 38 स्क्रीन पर 317,89038, न्यूजीलैंड 27 स्क्रीन पर 133,685 डॉलर , मलेशिया 1 स्क्रीन पर 14,523 मिलियन डॉलर. लेकिन फ़िल्म पठान का वर्ल्ड वाइड केलक्शन 397 करोड़ रुपये था. इससे साबित होता है कि फ़िल्म ‘गदर 2’ फॉरेन में गदर नहीं मचा पाई.

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’ से पहले सनी देओल की ये 8 फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर मचा चुकी हैं गदर, देखिए उनकी कमाई

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल