Jawan Box Office Records: 550 करोड़ कलेक्शन के साथ जवान ने बना डाले ये 7 बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड्स

Nikita Panwar

Film ‘Jawan’ Box Office Records: शाहरुख़ खान की एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में तहलका मचाती नज़र आ रही है. फ़िल्म की ओपनिंग डे पर ही नहीं अभी तक बंपर कमाई हो रही है. शाहरुख़ खान की मैसिव फ़ैन फॉलोविंग ने अपना जादू चला ही दिया. रिलीज़ के 6th डे भी फ़िल्म तगड़ी कमाई कर रही है और अभी भी थिएटर्स में फ़िल्म देखने के लिए भीड़ लगी हुई है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको फ़िल्म ‘जवान (Jawan)’ की बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्डस के बारे में बताएंगे (Film Jawan Box Office Collection).

ये भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी से लेकर गोरखपुर हॉस्पिटल केस तक, फ़िल्म ‘Jawan’ में दिखाई गई हैं ये रियल घटनाएं 

आइए दिखाते हैं आपको फ़िल्म ‘जवान’ के बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड्स की लिस्ट (Jawan Box Office Records)

एटली द्वारा बनाई गई इस साउथ इंडियन टच की मूवी में बहुत से अहम मुद्दों के बारे में दिखाया गया है. भोपाल त्रासदी से लेकर कई रियल-लाइफ हीरो का भी ज़िक्र किया गया है. जो फ़ैंस को बहुत पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से मेकर्स की जमकर कमाई चल रही है.

1- रिलीज़ के डे-1 पर फ़िल्म ने 129.6 करोड़ रुपयों का ग्रैंड कलेक्शन किया था. जिसकी वजह से ये फ़िल्म हिंदी सिनेमा की पहली डे-1 पर इतनी ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी गई.

2- फ़िल्म ‘जवान’ हर एक दिन नया बेंचमार्क सेट कर रही है. रिलीज़ के चौथे दिन यानी रविवार को 81 करोड़ रुपयों का बिज़नेस किया था.

3- वहीं फ़िल्म ने शनिवार को 67 करोड़ रुपयों का नेट कलेक्शन किया था. जिसने अपने आप में इतिहास रचा था.

4- पहले संडे को इस फ़िल्म के Hindi Version ने 72 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था. जो हिंदी सिनेमा में पहली बार हुआ था.

5- फ़िल्म ‘जवान’ ने तीसरे ही दिन में 384.69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जो की डे-3 का सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई.

6- फ़िल्म ‘जवान’ ने US में 1.3 मिलियन डॉलर का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन किया था. इस ओपनिंग रिकॉर्ड ने US में भी नया रिकॉर्ड क़ायम किया.

7- अब अगर हम वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फ़िल्म ‘जवान’ ने अबतक 550 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया है.

ये भी पढ़ें: SRK स्टारर Jawan के पर्दे के पीछे के 5 रोचक फैक्ट्स, जिनको सुनकर आपको पहली बार में यकीन नहीं होगा 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल