Jogi Trailer: रिलीज़ हुआ 1984 में बेक़सूर सिखों के नरसंहार की सच्ची कहानी कहता ‘जोगी’ का ट्रेलर

Kratika Nigam

Jogi Trailer: 31 अक्टूबर 1984 वो दिन था, जिसकी कहानी इतिहास के पन्नों पर बेग़ुनाह सिखों के ख़ून से लिख दी गई. इसके ज़ख़्म आज 38 साल बाद भी हरे हैं, जिन्हें भरने में पूरी ज़िंदगी लग जाएगी. ये वो नरसंहार था, जिसे सिख कभी नहीं भूल सकते. इस नरसंहार में ख़ुद को बचाने के लिए सिखों ने अपने बाल तक कटवा दिये थे, ताकि उनकी पहचान मिट जाए, और दंगाई उन्हें पहचान न पाए. आज उसी दिन की मर्मम कहानी को एक फ़िल्म के ज़रिए आप तक लाया जा रहा है.

Jogi Trailer

Image Caption: wp

इस फ़िल्म का नाम ‘जोगी’ है, जिसका ट्रेलर (Jogi Traler) आ चुका है और ये ट्रेलर उस दिन के दर्द को दोबारा छूता है, साथ ही सिखों की वीरता और साहस को भी दर्शाता है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कुछ भी हो जाए परिवार से बड़ा कुछ नहीं होता. इसमें दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है. ट्रेलर को देखकर ही कहा जा सकता है कि दिलजीत ने अपने किरदार के साथ पूरी ईमानदारी बरती है. उनकी एक्टिंग देखने के बाद यही कहेंगे कि जोगी के किरदार में दिलजीत के अलावा किसी और की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.

फ़िल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर तीनों अली अब्बास ज़फ़र हैं और को-प्रोड्यूसर हिमांशू किशन मेहरा हैं. फ़िल्म को अली अब्बास के साथ-साथ सुखमणि सदाना ने भी लिखा है. फ़िल्म में दिलजीत के अलावा, मो. ज़ीशान अयूब, कुमुद मिश्रा, हितेन तेजवानी, नीलू कोहली और अमायरा दस्तूर हैं.

फ़िल्म 16 सितंबर को Netflix पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल