Then & Now Photos: तस्वीरों में देखिए 26 सालों में कितने बदल गए ‘माचिस’ फ़िल्म के ये 7 स्टार्स

Kratika Nigam

Film Maachis Then & Now: फ़िल्म माचिस‘ (Maachis) 28 अक्टूबर 1996 को रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म को उस हिसाब से पूरे 26 साल हो चुके हैं. ये फ़िल्म एक पीरियड पॉलिटिकल थ्रिलर थी, जिसको गुलज़ार ने डायरेक्ट किया था. फ़िल्म में चंद्रचूर्ण सिंह, तबु, जिमी शेरगिल, ओम पुरी, कुलभूषण खरबंदा और कंवलजीत सिंह मुख्य भूमिका में थे.

Image Source: media-amazon

फ़िल्म का हर एक किरदार इतना दमदार था कि फ़िल्म के 26 साल बीतने के बाद भी सारे किरदारों के चेहरे जस के तस आंखों के सामने घूमते हैं, जबकि, असल ज़िंदगी में सभी स्टार्स बहुत बदल चुके हैं.

Image Source: thequint

Film Maachis Then & Now

ये भी पढ़ें: Then & Now Photos: इन तस्वीरों में देखिए 28 सालों में कितने बदल गए ‘मोहरा’ फ़िल्म के ये 10 स्टार्स

आइए, इन Then & Now तस्वीरों में देखते हैं कि आपके किरदार कितने बदल चुके हैं?

1. तबु (Tabu)

किरदार: वीरेंद्र कौर (वीरन)

2. चंद्रचूर्ण सिंह (Chandrachur Singh)

किरदार: कृपाल सिंह (पाली)

3. जिमी शेरगिल (Jimmy Sheirgill)

किरदार: जैमल सिंह (जिमी)

4. कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda)

किरदार: कमांडर

5. कंवलजीत सिंह (Kanwaljit Singh)

किरदार: (इंस्पेक्टर वोहरा)

6. राज उर्फ़ राजेंद्रनाथ जुत्सी (Rajendranath Zutshi)

किरदार: (जसवंत सिंह रंधावा, जस्सी)

7. रवि गोसेन (Ravi Gossain)

किरदार: कुल

फ़िल्म के किरदार की तरह ही 26 साल के बाद भी ये गाने आज भी हमारे दिलो दिमाग़ में बसे हुए हैं, सब गानों में सबसे ज़्यादा ‘पानी…पानी…रे!’ और ‘चप्पा…चप्पा..चरखा चले’ और ‘छोड़ आए हम वो गलियां…’ तीनों ही गाने हमारी ज़िंदगी का हिस्सा हैं और रहेंगे.

अपने तीनों फ़ेवरेट गानों को नीचे सुन सकते हैं:

ये भी पढ़ें: Then & Now Photos: इन तस्वीरों में देखिए 24 सालों में कितने बदल गए ‘सोल्जर’ फ़िल्म के 11 स्टार्स

धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के चलते फ़िल्म माचिस को मलेशिया में सेंसर बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया था.

आपको बता दें, फ़िल्म ने कई अवॉर्ड जीते, जिनमें Filmfare के साथ-साथ तबु को बेस्ट एक्ट्रेस का National Award और Best Popular Film Providing Wholesome Entertainment के लिए National Award मिला था.

Image Source: cinestaan

इसमें दिग्गज अभिनेता ओम पुरी ने सनातन का किरदार निभाया था, आज ओम पुरी हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन अपने निभाए किरदारों से वो हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल