Guneet Monga Filmography: बॉलीवुड प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा (Guneet Monga) अपनी बेहतरीन फ़िल्मों के लिए मशहूर हैं. उन्हें कई हिट फ़िल्मों का क्रेडिट जाता है. इस कड़ी में अब उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. गुनीत मोंगा द्वारा को-प्रोड्यूस The Elephant Whisperers डॉक्यूमेंट्री को Best Documentary Short Subject का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. अमेरिका के Los Angeles शहर आयोजित 95th Academy Awards के दौरान इस डॉक्यूमेंट्री के डायरेक्टर Kartiki Gonsalves और को-प्रोड्यूसर Guneet Monga को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके अलावा भी गुनीत मोंगा ने बतौर प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हेड बॉलीवुड को कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं.
ये भी पढ़िए: जानिए कौन हैं गुनीत मोंगा और कार्तिकी गोंज़ाल्विस, जिन्होंने ऑस्कर विनिंग डॉक्यूमेंट्री बनाई है
असल ज़िंदगी में कौन हैं गुनीत?
गुनीत मोंगा (Guneet Monga) का जन्म 21 नवंबर, 1983 को दिल्ली में हुआ था. गुनीत ने ‘ब्लूबेल्स इंटरनेशनल स्कूल’ से अपनी स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद साल 2004 में दिल्ली के ‘मधुबाला इंस्टीट्यूट ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया’ से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की थी. कॉलेज के दौरान ही साल 2003 में उन्होंने दिल्ली के एक ‘प्रोडक्शन हाउस’ में ‘प्रोडक्शन को-ऑर्डिनेटर’ के तौर पर इंटर्नशिप शुरू कर दी थी.
गुनीत मोंगा साल 2004 में ‘मास कम्युनिकेशन’ की डिग्री हासिल करने के बाद ‘प्रोडक्शन कोऑर्डिनेटर’ के तौर पर करियर बनाने के लिए ‘इंटरनेशनल प्रोडक्शंस’ से जुड़ गईं. अमेरिका में कई हॉलीवुड फ़िल्मों में बतौर प्रोडक्शन कोऑर्डिनेटर काम करने के बाद वो साल 2006 में मुंबई लौट आईं. गुनीत मोंगा ने केवल 23 साल की उम्र में साल 2007 में फ़िल्म Say Salaam India से बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद साल 2009 में वो अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन हाउस Anurag Kashyap Films से जुड़ गईं.
चलिए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे सफ़ल प्रोड्यूसर्स में से एक गुनीत मोंगा ने कौन-कौन सी फ़िल्में प्रोड्यूस की हैं-
1- Dasvidaniya (2008)
विनय पाठक और नेहा धूपिया स्टारर ये कॉमेडी-ड्रामा फ़िल्म देखने लायक है. केवल 10 लाख रुपये के बजट में बनीं इस फ़िल्म ने क़रीब 2 करोड़ रुपये की कमाई की थी. गुनीत मोंगा इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर थी.
2- Once Upon a Time in Mumbaai (2010)
गुनीत मोंगा ने ये फ़िल्म एकता कपूर के साथ मिलकर प्रोड्यूस की थी. अंडरवर्ल्ड पर आधारित अजय देवगन, कंगना रनौत और इमरान हाशमी स्टारर ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट साबित हुई थी.
3- That Girl in Yellow Boots (2011)
गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस और अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्ट इस फ़िल्म में नसीरुद्दीन शाह और कल्कि केकलां लीड रोल में नज़र आये थे. पिता और बेटी की कहानी दिखाती ये फ़िल्म कई ‘इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल’ में प्रदर्शित हुई थी.
4- Shaitan (2011)
बिजॉय नांबियार द्वारा निर्देशित इस क्राइम-थ्रिलर फ़िल्म को गुनीत मोंगा ने अनुराग कश्यप के साथ मिलकर प्रोड्यूस की थी. केवल 1.10 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस फ़िल्म ने क़रीब 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
5- Gangs of Wasseypur (2011)
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित इस बेहतरीन की फ़िल्म की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ही थीं. गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट 1 और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर पार्ट 1 दोनों बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही थीं.
ये भी पढ़िए: मिलिए उस आदिवासी कपल से, जिनकी ज़िंदगी पर आधारित है Oscar जीतने वाली ‘The Elephant Whisperers’
6- Shahid (2013)
ये फ़िल्म वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आज़मी की ज़िंदगी पर आधारित थी. फिल्म में राजकुमार राव ने लीड रोल निभाया था. 61वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में राजकुमार राव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और हंसल मेहता को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला था.
7- The Lunchbox (2013)
इरफ़ान ख़ान, निम्रत कौर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी जैसे संजीदा कलकारों से सजी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. केवल 22 करोड़ रुपये के बजट में बनीं इस फ़िल्म ने कुल 110 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
8- Masaan (2015)
गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस इस बेहतरीन फ़िल्म के लिए नीरज घेवान ने 63वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार के दौरान ‘बेस्ट डेब्यू फ़िल्म डायरेक्टर’ का अवॉर्ड हासिल किया था. इस फ़िल्म ऋचा चड्ढा, विक्की कौशल श्वेता त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकार नज़र आये थे.
9- Soorarai Pottru (2019)
साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) स्टारर ये तमिल फ़िल्म भारत में सबसे सस्ती हवाई सेवा शुरू करने वाले जी. आर. गोपीनाथ के जीवन की घटनाओं से प्रेरित थी. इस फ़िल्म के लिए सूर्या के ‘बेस्ट एक्टर’ का ‘नेशनल अवॉर्ड’ मिला था. ये गुनीत की पहली साउथ फ़िल्म थी.
10- The Elephant Whisperers (2022)
गुनीत मोंगा द्वारा प्रोड्यूस इस डॉक्यूमेंट्री को 95th Academy Awards के दौरान Best Documentary Short Subject का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है. ये डॉक्यूमेंट्री कट्टुनायकर जनजाति के बोम्मन व बेली नाम के एक कपल और हाथी के बच्चे की ज़िंदगी पर आधारित है.
ये भी पढ़ें: Oscars 2023 Winners: ‘Naatu-Naatu’ से लेकर ‘The Elephant Whisperers’ तक, देखें विनर्स की लिस्ट