Film Shooting Dangerous Locations : अक्सर फ़िल्म मेकर्स चाहते हैं कि उनकी मूवीज़ में बेस्ट से बेस्ट बैकग्राउंड लोकेशन दिखाई दे. उनकी फ़िल्म की शूटिंग कहां होनी है, वो इसके लिए काफ़ी जगहें एक्सप्लोर करते हैं और सोच-विचार के बाद शूटिंग के लिए लोकेशन फ़ाइनल की जाती है. कई तो ऐसी भी लोकेशन हैं, जिनको मूवीज़ में देखने के बाद लोग वहां पहुंचे हैं और वो पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट बन गई हैं. हालांकि, कई फ़िल्मों की ऐसी भी शूटिंग लोकेशन होती हैं, जो काफ़ी ख़तरनाक होती हैं.
आइए आपको कुछ ऐसी ही भारतीय फ़िल्मों के बारे में बता देते हैं, जिनकी शूटिंग काफ़ी ख़तरनाक लोकेशन पर हुई है.
1- पुष्पा 2
अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के एक हिस्से की शूटिंग मलकानगिरी जिले के स्वाभिमान अंचल एरिया में होने वाली है. पहले ये जगह एक अलग ज़मीन थी, जिसके तीनों ओर पानी था. ये सिविल और पुलिस प्रशासन के लिए भी नो-गो ज़ोन था. फ़िल्म के मेकर्स ने इस जगह के कलेक्टर से ख़ास तौर पर परमिशन ली है. अगर चीज़ें सही रहीं, तो इसकी शूटिंग मई से शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: ‘अभिनव’ बनकर गौरी के पेरेंट्स से मिले थे शाहरुख़ खान, गौरी खान ने किया इस झूठ का ख़ुलासा
2. जब वी मेट
इस फ़िल्म के फ़ेमस गाने ‘ये इश्क़ हाए’ की शुरुआत की शूटिंग रोहतांग पास में हुई है. ये क्रॉस करने के लिए काफ़ी ख़तरनाक एरिया है, क्योंकि यहां बुरे मौसम और अप्रत्याशित तूफ़ान कई लोगों की मौत की वजह बना है.
3. काबुल एक्सप्रेस
कबीर ख़ान की फ़िल्म ‘काबुल एक्सप्रेस’ को कंधार में फ़िल्माया गया था, जो अफ़ग़ानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर में से एक है. साथ ही ये शहर कई आतंकी समूहों का घर भी है.
4. डॉन: द चेज़ बिगिन्स
इस मूवी के कई सीन पेट्रोनास ट्विन टावर्स पर शूट हुए हैं. ये सबसे लंबा टावर है, जिसकी ऊंचाई 1500 फ़ीट है और दोनों के बीच में पुल 558 फीट ग्राउंड से ऊपर है. जिसको ऊंचाई से डर लगता है, उसके लिए ये हाइट एक्सट्रीम से भी ज्यादा है.
5. द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई
इस फ़िल्म के एक सीन की शूटिंग स्फिंक्स ऑब्जर्वेटरी में हुई थी, जो स्विट्ज़रलैंड के Jungfraujoch पहाड़ के ऊपर स्थित है. इतनी चिलचिलाती ठंडी जगह पर शूट करना बेहद ही ख़तरनाक माना जाता है.
ये भी पढ़ें: जगपति बाबू के 7 Villain रोल देखकर समझ जाओगे कि क्यों इन्हें नेगेटिव रोल का ‘बादशाह’ कहा जाता है
6. लव स्टोरी 2050
लव स्टोरी 2050 को ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे बड़े आइलैंड में फ़िल्माया गया था. कंगारू आइलैंड की एक-पांचवी ज़मीन जली हुई है, क्योंकि वहां हमेशा बिजली गिरने का ख़तरा रहता है. इसके साथ ही यहां कई जहाज बर्बाद हो चुके हैं और कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं. इसका साउथ कोस्ट काफ़ी ख़तरनाक है.