‘जवान’ से लेकर ‘KGF 2’ तक, वो 8 हिंदी फ़िल्में जिन्हें मिली अब तक की सबसे महंगी OTT की डील

J P Gupta

Films With Most Expensive OTT Deals: सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के कुछ दिनों बाद ही अब मूवीज़ OTT पर भी आने लगी हैं. यहां भी दर्शक इन्हें ख़ूब देखते हैं. यही कारण है कि हर कोई रिलीज़ होने से पहले ही OTT पर भी इन्हें रिलीज़ करने की प्लानिंग कर लेते हैं. 

इसके लिए उन्हें मोटी रकम भी मिलती है. कई फ़िल्मों को तो 100 करोड़ रुपये से भी अधिक की डील मिल जाती है. ये क़ीमत कितनी ऊंची होगी ये फ़िल्म के क्रेज को देखकर तय किया जाता है. चलिए इसी बात पर जानते हैं उन फ़िल्मों के बारे में जिन्हें OTT पर रिलीज़ करने के लिए मिली तगड़ी डील.

ये भी पढ़ें: Oscars में जाने वाली पहली इंडियन फ़िल्म थी ये, फ़िल्म का बजट था 60 लाख, पहचाना?

1. जवान (Jawan)

IMDb

बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान की जवान को करोड़ों लोगों ने पसंद किया. अब ये बहुत जल्द Netflix पर आने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी के लिए 250 करोड़ रुपये की डील हुई है. 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो 10 फ़िल्में जो सिनेमाघरों में हुई थीं फ़्लॉप, लेकिन OTT पर बिखेरा था जलवा

2. सालार (Salaar)

Peakpx

साउथ इंडियन स्टार प्रभास की ये फ़िल्म अभी रिलीज़ नहीं हुई है. इसका भी बहुत क्रेज है. इसे Netflix ने पहले ही ख़रीद लिया है. इसके लिए प्लेटफॉर्म ने 162 करोड़ रुपये दिए हैं. 

3. केजीएफ़ 2 (KGF 2)

Koimoi

साउथ इंडियन स्टार यश की ये सुपरहिट मूवी थी. इसे दर्शकों ने ख़ूब सराहा. इस मूवी को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं. इसके लिए Amazon Prime Video ने 320 करोड़ रुपये दिए थे. 

4. पठान (Pathaan)

Punekar 

शाहरुख़ की ये फ़िल्म भी इसमें शामिल है. इस मूवी में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और डिंपल कपाड़िया भी हैं. इसे Amazon Prime Video ने 100 करोड़ में ख़रीदा है. 

5. लक्ष्मी (Laxmii)

Telugu

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की ये फ़िल्म Disney+ Hotstar पर उपलब्ध है. इसके लिए 125 करोड़ रुपये की डील हुई थी.

6. भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया (Bhuj: The Pride of India)

The Indian Express

इंडिया-पाकिस्तान की वॉर पर बनी इस मूवी में सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन ने लीड रोल निभाया था. इसे Disney+ Hotstar ने 110 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

7. जेलर (Jailer)

IMDb

सुपरस्टार रजनीकांत ने इस मूवी में लीड रोल निभाया है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए थे. अब इसे Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये की बोली लगी थी.

8. सड़क 2 (Sadak 2)

Bollymovie

आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर की ये फ़िल्म भले ही फ़्लॉप रही हो. मगर इसे Disney+ Hotstar ने 70 करोड़ रुपये में ख़रीदा था.

इन्हें आप घर बैठे आराम से इंजॉय कर सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल