Find The Hidden Things in Picture : अगर आपको दिमाग़ी कसरत वाले खेल पसंद हैं, तो आप बिल्कुल सटीक जगह आए हैं. यहां 10 तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें से आपको छिपी हुई चीज़ों को ढूंढकर निकालना है. क्या चीज़ ढूंढनी है, वो आपको तस्वीर के ऊपर पता लग जाएगा. वहीं, अगर आप कोशिश करके हार चुके हैं, तो तस्वीर पर एक बार क्लिक करें, सही जवाब का पता चल जाएगा. ये खेल काफ़ी दिलचस्प है, मज़ा आ जाएगा.
आइये, अब क्रमवार इन तस्वीरों की गुत्थी (Find The Hidden Things in Picture) सुलझाएं.
1. पता लगाओ इस तस्वीर में चार मुखी पत्ता कहां है?
2. क्या तुम इस तस्वीर में मछली को ढूंढ सकते हो?
3. हाथियों की इस भीड़ में एक दिल छुपा है, क्या तुम उसका पता लगा सकते हो?
4. इन Ice Creams में एक लॉलीपॉप छुपा है, पता लगाओ कहां है?
ये भी ट्राई करें: ये 12 टेढ़ी पहेलियां बताएंगी कि आप दिमाग़ी रूप से कितने मज़बूत हैं, ज़रूर ट्राई करें
5. इस तस्वीर में एक भूत छिपा है.
6. इसमें छुपी हुई बिल्ली को ढूंढकर निकालो.
7. मेंढक ढूंढकर निकालो.
8. इस तस्वीर में “For Sale” साइन को ढूंढकर निकालो.
ये भी ट्राई करें: ये 7 पहेलियां दिखने में जितनी आसान हैं हल करने में उतनी ही मुश्किल, दिमाग़ का दही हो जाएगा
9. इसमें एक Corgi (कुत्ते की एक प्रजाति) छुपा है, बताओ कहां है?
10. इस तस्वीर में एक रिंग छुपी है, बताओ कहां है?
इक कठिन पहेलियों (Find The Hidden Things in Picture) को सुलझाकर आपको कितना मज़ा आया, हमें कमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.