Find Things in a Picture Game with Answers : आपने आर्टिकल क्लिक किया है, तो इसका मतलब ये है कि आपको दिमाग़ी कसरत कराने वाले पज़ल गेम पसंद हैं और आप इन पहेलियों को सुलझाने का चैलेंज़ स्वीकार करते हैं. बता दें कि यहां 12 पहलियां हैं और आपको इनमें छिपी हुई चीज़ों को ढूंढकर बताना है. क्या ढूंढना है वो तस्वीर के ऊपर लिखा होगा. वहीं, पहले आप चीज़ों को ढूंढें और सही जवाब के लिए तस्वीर पर क्लिक करें.
चलिये, शुरू कीजिए पहेलियों (Find Things in a Picture Game with Answers) को सुलझाने का कार्यक्रम.
1. इन गिलहरियों में एक चूहा छुपा बैठा है, ढूंढ के बताओ कहां है?
2. इसमें ख़ाली कप ढूंढ के बताओ.
3. इस तस्वीर में चार सितारे भी हैं, बताओं कहां-कहां हैं?
4. क्या तुम इसमें Snowman को ढूंढ के बता सकते हो?
5. इस तस्वीर में एक फुटबॉल छुपी है, ध्यान से देखो और बताओ कहां है?
ये भी ट्राई करें: दिमाग़ की तगड़ी कसरत कराएंगी ये 7 पहेलियां, इनको सुलझाते-सुलझाते आप ख़ुद उलझ जाएंगे
6. इस तस्वीर में एक चूहा मौजूद है, ढूंढ के बताओ.
7. पता लगाओ कि इसमें छोटी मधुमक्खी कहां है?
8. इनमें तीन पिग ने टोपी नहीं पहनी है, क्या आप उनका पता लगा सकते हो?
ये भी ट्राई करें: Fun Game: इन 8 तस्वीरों में दिखने वाली पहली चीज़ खोलेगी आपकी ज़िंदगी के कई बड़े राज़
9. इस तस्वीर में चार बिल्लियां छुपी बैठी हैं, पता लगाओ कहां हैं?
10. यहां 5 Snowmen बिना नाक के हैं, ज़रा ढूंढ के बताओ कहां हैं?
11. पता लगाओ यहां गिलहरी की पूंछ कहा है?
12. इन बिल्लियों ने एक स्टार को छुपा रखा है, बताओ कहां है वो?
उम्मीद करते हैं कि ये पज़ल गेम (Find Things in a Picture Game with Answers) आपको ख़ूब पसंद आया होगा. इनमें में कौन-सी तस्वीर ज़्यादा चैलेंज़िंग रही, हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.