विद्या बालन ने सोमवार को शकुंतला देवी की बायोपिक का पहला लुक और टीज़र शेयर किया.
गणित के अद्भुत स्किल्स के लिए शकुंतला देवी को ह्यूमन कंप्यूटर कहा जाता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार इस फ़िल्म की शूटिंग आज से लंदन में शुरू होगी.
टीज़र में विद्या छोटे हेयरकट में लाल साड़ी और बिंदी में नज़र आ रही हैं.
विद्या बालन ने फ़िल्म को लेकर PTI से कहा था,
‘मैं बड़े पर्दे पर ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी का किरदार निभाने के लिए काफ़ी Excited हूं.’
फ़िल्म का निर्देशन Anu Menon कर रही हैं.
टीज़र देखकर ट्विटर की प्रतिक्रिया: