रिलीज़ हुआ Thugs of Hindostan में बिग बी उर्फ़ ‘ख़ुदाबख़्श’ का लुक. ट्रेलर का इंतज़ार, हो न पाएगा

Sanchita Pathak

कल ‘Thugs of Hindostan’ का Logo रिलीज़ किया गया.

अपने आप में अनोखे इस Logo रिलीज़ में, फ़िल्म के अभिनेताओं के नाम की घोषणा की गई और रिलीज़ की तारीख़ भी बताई गई.

इस फ़िल्म में सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी मुख्य किरदारों में से एक हैं. आज उनका Look रिलीज़ किया गया. इस Motion Poster में बिग बी का अवतार देखकर फ़िल्म के ट्रेलर के लिए बेसब्री बढ़ जाएगी.

सिर पर पगड़ी, सीने पर कवच और हाथों में तलवार लिए तोप के पीछे खड़े बिग बी ये साबित करते हैं कि उम्र सिर्फ़ एक संख्या है.

फ़िल्म के Logo और ‘ख़ुदाबख़्श’ के लुक को देखकर इतना तो तय है कि अपने तरह की पहली फ़िल्म होगी ‘Thugs of Hindostan’. फ़िल्म की कहानी समुद्र के इर्द-गिर्द ही घूमेगी, ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”