इंडियन महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज पर बायोपिक बन रही है. फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक भी सामने आ गया है. मिताली पर बन रही बायोपिक का नाम ‘Shabaash Mithu’है, जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू लीड रोल अदा कर रही हैं.
पोस्टर में तापसी हुबहू मिताली जैसी दिख रही हैं. तापसी पोस्टर में खेल के मैदान में शॉट मारती हुई दिखाई दे रही हैं. तापसी स्टारर ‘Shabaash Mithu’ का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है.
तापसी ने फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इसके साथ ही वो लिखती हैं कि मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि तुम्हारा फ़ेवरेट मेल क्रिकेटर कौन है, पर आपको ये पूछना चाहिये कि तुम्हारी फ़ेवरेट फ़ीमेल क्रिकेटर कौन है. कैप्टन, आप अल्टीमेट गेम चेंजर होंगी.
मिताली राज ने भारतीय कप्तान रहते हुए कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं, जिस पर हिंदुस्तानियों को नाज़ है. Viacom18 बनैर तले बन रही ये फ़िल्म 5 फ़रवरी को रिलीज़ होगी.