मिताली राज की बायोपिक ‘Shabaash Mithu’ का फ़र्स्ट लुक रिलीज़, तापसी जम रही हैं

Akanksha Tiwari

इंडियन महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज पर बायोपिक बन रही है. फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक भी सामने आ गया है. मिताली पर बन रही बायोपिक का नाम ‘Shabaash Mithu’है, जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू लीड रोल अदा कर रही हैं. 

kreedon

पोस्टर में तापसी हुबहू मिताली जैसी दिख रही हैं. तापसी पोस्टर में खेल के मैदान में शॉट मारती हुई दिखाई दे रही हैं. तापसी स्टारर ‘Shabaash Mithu’ का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है. 

newstracklive

तापसी ने फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. इसके साथ ही वो लिखती हैं कि मुझसे हमेशा पूछा जाता था कि तुम्हारा फ़ेवरेट मेल क्रिकेटर कौन है, पर आपको ये पूछना चाहिये कि तुम्हारी फ़ेवरेट फ़ीमेल क्रिकेटर कौन है. कैप्टन, आप अल्टीमेट गेम चेंजर होंगी. 

मिताली राज ने भारतीय कप्तान रहते हुए कई ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं, जिस पर हिंदुस्तानियों को नाज़ है. Viacom18 बनैर तले बन रही ये फ़िल्म 5 फ़रवरी को रिलीज़ होगी. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”