नवरात्रि के पहले दिन सामने आया ‘पद्मावती’ का पहला पोस्टर. अब फ़िल्म के लिए Excitement और बढ़ गया!

Sanchita Pathak

आज से नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्र के पहले दिन ही पद्मावती का पहला पोस्टर भी जारी किया गया. फ़िल्म के पहले पोस्टर में रानी पद्मावती का किरदार निभा रहीं दीपिका नज़र आ रही हैं.

दीपिका ने इस पोस्टर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया.

फ़िल्म के दो पोस्टर रिलीज़ किये गये. एक पोस्टर में दीपिका के पीछे कुछ औरतें घूंघट में नज़र आ रही हैं. दीपिका के चेहरे पर आत्मविश्वास साफ़ झलक रहा है. साथ ही उनके Uni Brows भी गौर करने लायक है.

दूसरे पोस्टर में दीपिका पूरे राजस्थानी लिबास में किसी मंदिर में खड़ी हैं, संभवत: किसी शिव मंदिर में.

दीपिका के लुक से ये साफ़ हो गया है कि ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कई रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं. इस फ़िल्म में शाहिद कपूर ने रानी पद्मावती के पति, राजा रावल रतन सिंह निभाया है. रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नज़र आएंगे. इससे पहले रणवीर और दीपिका ने इतिहास की घटनाओं से प्रेरित फ़िल्म बाजीराव-मस्तानी में भी साथ काम किया था.

फ़िल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है.

Source: HT

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”