रक्षा बंधन के अवसर पर अक्षय कुमार ने बहन को समर्पित अपने आने वाली फ़िल्म की घोषणा की.
ट्विटर पर खिलाड़ी कुमार ने लिखा,
‘एक कहानी जो दिलों को एक पल में छुएगी, मैंने अपनी ज़िन्दगी में पहली बार कोई फ़िल्म इतनी जल्दी साइन की. रक्षा बंधन पर ये फ़िल्म मैं अपनी बहन, अल्का को डेडिकेट करता हूं और दुनिया के सबसे सुंदर रिश्ते को…भाई और बहन के रिश्ते को.’
अक्षय कुमार ने ट्वीट करके ही बताया कि इस फ़िल्म का निर्देशन आनंद.एल.राय करेंगे.
एक रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय ‘रक्षा बंधन’ की शूटिंग अप्रैल 2021 में शुरू करेंगे. इस फ़िल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है.
अक्षय कुमार की अभी कई फ़िल्में लाइन्ड अप हैं.
फ़िल्म के अनाउंसमेंट पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-