कुछ साल पहले आई थी कबीर खान की फ़िल्म ‘एक था टाइगर’. फ़िल्म सुपरहिट तो हुई ही थी, सलमान खान और कटरीना कैफ़ की जोड़ी भी हिट हो गयी थी. ‘टाइगर ज़िंदा है’ इसी फ़िल्म का सीक्वल है और इसका First Look सलमान ने ट्विटर पर शेयर कर दिया है.
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘BACK TOGETHER, IN TIGER ZINDA HAI’
हॉलिवुड एक्शन डॉयरेक्टर Tom Sturthers भी इस फ़िल्म से जुड़े हुए हैं. 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ में सलमान ने एक जासूस का किरदार निभाया था, जो भारत की एजेंसी RAW के लिए काम करता है. कटरीना का किरदार एक पाकिस्तानी जासूस का है.