जयललिता की जीवनी पर बनी फ़िल्म का First Look हुआ रिलीज़, पहचान में नहीं आ रहीं कंगना

Kundan Kumar

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की ज़िंदगी पर बनने वाली फ़िल्म ‘Thalaivi’ के लिए तैयार किया गया कंगना रनौत का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. फ़िल्म के निर्माताओं ने घोषणा की है कि यह फ़िल्म 26 जून, 2020 की रिलीज़ होगी. 

फ़िल्म के लिए तैयार किया गया कंगना के लुक को जब जयललिता के वास्तविक पोस्टर पर कंगना के चेहरे को लगा कर रिलीज़ किया गया था. तब लोगों के यकीन नहीं हो रहा था. 

इस Look Teaser में जय ललिता के अभिनेत्री के दिनों के लुक के साथ साथ राजनीति में कदम रखने के दौरान के लुक को भी दिखाया गया है. 

कंगना के लुक को हॉलीवुड Prosthetics Expert Jason Collin ने तैयार किया है, उन्होंने कैप्टन मार्वल के लुक को भी तैयार किया था. 

कंगना ने कहा, ‘जयललिता जी इस सदी सबसे सफ़ल महिला की कहानी है. वो एक सुपरस्टार थी जो बाद में आइकॉनिक पॉलिटिशन बनीं. ये मुख्यधारा की फ़िल्मों के लिए बढ़िया कहानी है. मैं इस फ़िल्म का हिस्सा बन कर सम्मानित हुई हूं.’ 

Thalaivi को जयललिता को आधिकारिक बायोपिक फ़िल्म है. जयललिता के भतीजे दीपक जयकुमार की ओर से फ़िल्म बनाने वाली टीम को ‘No Objection Certificate’ मिला है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”