तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की ज़िंदगी पर बनने वाली फ़िल्म ‘Thalaivi’ के लिए तैयार किया गया कंगना रनौत का फ़र्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. फ़िल्म के निर्माताओं ने घोषणा की है कि यह फ़िल्म 26 जून, 2020 की रिलीज़ होगी.
फ़िल्म के लिए तैयार किया गया कंगना के लुक को जब जयललिता के वास्तविक पोस्टर पर कंगना के चेहरे को लगा कर रिलीज़ किया गया था. तब लोगों के यकीन नहीं हो रहा था.
इस Look Teaser में जय ललिता के अभिनेत्री के दिनों के लुक के साथ साथ राजनीति में कदम रखने के दौरान के लुक को भी दिखाया गया है.
कंगना के लुक को हॉलीवुड Prosthetics Expert Jason Collin ने तैयार किया है, उन्होंने कैप्टन मार्वल के लुक को भी तैयार किया था.
कंगना ने कहा, ‘जयललिता जी इस सदी सबसे सफ़ल महिला की कहानी है. वो एक सुपरस्टार थी जो बाद में आइकॉनिक पॉलिटिशन बनीं. ये मुख्यधारा की फ़िल्मों के लिए बढ़िया कहानी है. मैं इस फ़िल्म का हिस्सा बन कर सम्मानित हुई हूं.’
Thalaivi को जयललिता को आधिकारिक बायोपिक फ़िल्म है. जयललिता के भतीजे दीपक जयकुमार की ओर से फ़िल्म बनाने वाली टीम को ‘No Objection Certificate’ मिला है.