लंदन से इरफ़ान की पहली तस्वीर सामने आई है, चेहरे पर मुस्कान और आंखों में उम्मीदें साफ़ झलक रही हैं

J P Gupta

बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान एक वॉरियर हैं.

नहीं ये नहीं, ये वारियर है

ये वाले :

youngisthan

इसकी एक झलक आपको उनके द्वारा हाल ही में शेयर की गई फ़ोटो में भी देखने को मिल जाएगी. इरफ़ान ने ये तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो जिंदगी से संघर्ष करते हुए मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं.

इरफ़ान खान इन दिनों लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. जब से वो लंदन गए हैं, उनकी एक भी तस्वीर सामने नहीं आई. हाल ही में उन्होंने अपनी ट्विटर डिस्पले पिक्चर बदली है. इस तस्वीर में कमज़ोर तो दिख रहे हैं, लेकिन उनका हौसला कम नहीं हुआ है. इसे आप उनके चेहरे पर आई मुस्कान से महसूस कर सकते हैं.

इरफ़ान को इसी साल मार्च में पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. इस बात को उन्होंने फ़ैंस के साथ सोशल मीडिया के ज़रिये शेयर किया था. तभी से ही पूरी इंडस्ट्री और उनके फ़ैंस इरफ़ान के जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं.

जिस जज़्बे के साथ इरफ़ान खान इस दुर्लभ बीमारी से लड़ रहे हैं, वो हर कैंसर पीड़ित को संबल देने का काम करेगा. उम्मीद है वो बहुत जल्द ठीक होकर पर्दे पर वापसी करें.

Get Well Soon Irrfan Khan!

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”