First Look: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का Poster हुआ रिलीज़, जानिए इस फ़िल्म की A-Z डिटेल्स

Nikita Panwar

First Poster Look Of Rocky and Rani Kii Prem Kahani: बॉलीवुड में रिलीज़ होने वाली है, एक और दमदार फ़िल्म. बॉलीवुड के पॉपुलर निर्माता करण जौहर ने अपने 51वें जन्मदिन (Karan Johar’s 51th Birthday) पर फ़ैंस को ज़बरदस्त सरप्राइज़ दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky and Rani Kii Prem Kahani) का पोस्टर रिलीज़ किया. पोस्टर में आलिया और रणवीर की जोड़ी कमाल की लग रही है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर इस फ़िल्म की डिटेल्स विस्तार से बताते हैं-

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का पोस्टर देखिए (First Poster Of Film Rocky and Rani Kii Prem Kahani Is Released)-

इस फ़िल्म में पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह ‘रॉकी’ का किरदार निभा रहे हैं. जहां वो गोल्डन चैन पहनकर काफ़ी डैशिंग लग रहे हैं. करण कैप्शन में लिखते हैं, “An absolute ‘heartthrob’, who wears his own heart on his sleeve – meet Rocky!”

https://www.instagram.com/p/CspxtXeKoNO/
Twitter

वहीं आलिया भट्ट इस फ़िल्म में रानी का रोल निभा रही हैं. हर बार की तरह इस बार भी आलिया भट्ट अलग की ख़ूबसूरत लुक में नज़र आ रही हैं. इसपर भी करण जौहर ने लिखा, “Ladies & gentlemen, the queen is here to steal your hearts – meet Rani! 💕”. 

Twitter
Twitter

उसके अलावा करण जौहर ने दो और पोस्टर्स रिलीज़ किए, जिसमें फ़िल्म में निभाने वाले दूसरे क़िरदार भी नज़र आ रहे हैं. करण लिखते हैं, “It’s Rocky & Rani’s world & you’re about to live in it!😍 BUT stay tuned, because you’re about to meet their parivaar too!”

देखिए पोस्टर्स-

https://www.instagram.com/p/Csp_cZTK8Fi/
https://www.instagram.com/p/Csp1JGQKPVN/

बता दें कि, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा फ़िल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र, प्रीती ज़िंटा, अंजलि आनंद, शबाना आज़मी, अमृता पुरी सहित अन्य बड़े स्टार्स दिखाई देंगे. सिर्फ़ जन्मदिन ही नहीं आज करण जौहर की बॉलीवुड में एनिवर्सरी भी है. उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू फ़िल्म ‘कुछ कुछ होता है (1998)‘ से किया था. जिसे आज 25 साल पूरे हो चुके हैं.

देखिए लोगों का सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म पर क्या कहना है ( Fan’s Reaction On Film Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani)

https://twitter.com/_vatsalasingh/status/1661664072755200001?s=20
https://twitter.com/iaanchalkaur/status/1661667459189932033?s=20

पहले ये फ़िल्म 10 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब इस फ़िल्म का प्रीमियर 28 जुलाई को है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल