आपने देखा और सुना होगा कि बड़े-बड़े बिज़नेसमैन और Motivational Speakers हमेशा Vision की बात करते हैं. आप किस चीज़ की किस तरह से देख रहे हैं इस बार का आपने जीवन में, आपके फ़ैसला लेना में, आपके किसी काम को करने में बहुत फ़र्क़ डालता है.
आप नीचे दी हुई तस्वीर देखें और बताएं कि आपको देखते ही, पहली नज़र में क्या दिखा? जवाब याद रखियेगा.
ये भी पढ़ें: दिमाग़ की तगड़ी कसरत कराएंगी ये 7 पहेलियां, इनको सुलझाते-सुलझाते आप ख़ुद उलझ जाएंगे
आइये बात करते हैं अब कि इस के क्या मायने हैं.
अगर आपको ऊपर दिखाई गयी तस्वीर में एक कुत्ता दिखा है..
तो इसका ये मतलब है कि आप चीजों को गहराई से देखने में यकीन करते हैं. आपको भी पता है कुत्ता वफ़ादारी का प्रतीक होता है जो ये भी दर्शाता है कि आप अपने पार्टनर में भी इसी गुण को तलाश रहे हैं. आपके लिए आत्सम्मान सबसे ज़्यादा ज़रूरी है लेकिन आप दूसरों का भी बराबर ध्यान देते हैं.
आपको कुछ चीज़ों की ओर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए. आप जल्दबाज़ी में फ़ैसले लेते हैं, जिससे आपको बचना चाहिए. आप भले ही ऊपर से ख़ुश दिखते हों मगर आप आतंरिक ख़ुशी तलाश कर रहे हैं जिसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आपको खुद पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए.
अगर आपको ऊपर दिखाई गयी तस्वीर में एक चेहरा दिखा है..
तो इसके ये मायने हैं कि आप किसी भी स्थिति में चीजों की बड़ी तस्वीर देखना पसंद करते हैं. आपको अपने सपनों के बारे में पता है. आपको ये भी पता है कि आपको कब और क्या करना चाहिए. आप अपने काम में हमेशा Focus करते हैं. ऐसा बहुत कम होता है कि वो फोकस बिगड़े मगर जब बिगड़ता है तो अच्छे से बिगड़ता है.
आपकी हाथ में सारी चीजें हैं लेकिन आपको Meditation करना शुरू कर देना चाहिए जिससे आपके जीवन में नए-नए रास्ते भी खुल सकें.
ये भी पढ़ें: इस तस्वीर ने छुपा रखे हैं आपके व्यक्तित्व के बारे में कई राज़, जानिये अपने बारे में अनोखी बातें
आपको इन दोनों में से क्या दिखा था? इस बारे में हमें कमेंट करके ज़रूर बताइयेगा.