किसी भी चीज़ को देखने का हमारा नज़रिया, बहुत हद तक हमारी शख़्सियत को बयां करता है. मसलन, हम किसी चीज़ को उसकी डीटेल में देखते हैं या ऊपरी तौर पर या फिर हम किसी चीज़ में सबसे पहले क्या नोटिस करते हैं. ये वो चीज़ें हैं, जिससे हमारा व्यक्तित्व ज़ाहिर होता है. साथ ही, ये भी पता चलता है कि हम किस तरह दूसरों से अलग हैं.
ऐसे में हम आपके लिए कुछ ‘ऑप्टिकल इल्यूज़न’ (optical illusions) वाली तस्वीरें लेकर आए हैं, जिनमें आपको जो सबसे पहली चीज़ नज़र आएगी, वो आपको ख़ुद के बारे में जानने में मदद करेंगी.
1. जवान लड़की या फिर बूढ़ा शख़्स, क्या आया पहले नज़र?
बूढ़ा आदमी- आप काफ़ी मैच्योर हैं. आपने दुनिया देखी है और उसके उतार-चढ़ाव भी. आप एक अनुभवी व्यक्ति के साथ-साथ शांत और विनम्र भी हैं.
जवान लड़की- आप दिल से अभी भी बच्चे हैं. आज भी आप एक जिज्ञासू बच्चे की तरह ही दुनिया को देखते हैं. अनुभवों और परेशानियों के बावजूद आपने अपनी मासूमियत को बनाए रखा है. यही वजह है कि आप साधारण सी चीज़ों में भी ख़ुशियां तलाश लेते हैं.
ये भी पढ़ें: इन 10 तस्वीरों में आपको जो सबसे पहले दिखेगा, वो बताएगा कि आप किस तरह के इंसान हैं
2. ओल्ड कपल या फिर तीन लोग, सबसे पहले क्या दिया दिखाई?
ओल्ड कपल- आप एक अच्छे रणनीतिकार हैं, इसलिए प्रबंधकीय ज़िम्मेदारियां बखूबी निभा सकते हैं. आप किसी भी चीज़ की बड़ी तस्वीर देखना पसंद करते हैं और बेकार की बातों में नहीं उलझते. आप योजना बनाने में माहिर हैं और छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्यान देकर समय ज़ाया नहीं करते.
तीन लोग- आप छोटी सी छोटी चीज़ पर भी पूरा ध्यान देते हैं. फिर वो चाहें कोई इंसान हो, जगह या फिर कोई चीज़. डिटेलिंग पर ध्यान देने की यही क्षमता आपको प्लानिंग में माहिर बनाती है.
3. ये बिल्ली ऊपर जा रही है या फिर नीचे, क्या लगता है?
ऊपर- आप ज़िंदगी को लेकर काफ़ी आशावादी हैं. हर जगह और हर चीज़ में क्षमता और विकास ही देखते हैं. आप हमेशा बड़ा ही सोचते हैं. यही वजह है कि आपको लाइफ़ में ऊंचे मुकाम हासिल करने से आपके सिवाए कोई दूसरा शख़्स नहीं रोक सकता है.
नीचे- आप कुछ हद तक निराशावादी हैं. आपका ईमानदार होना भी आपको परेशान सा करता है. इसके पीछे वजह आपके अपने अनुभव भी हो सकते हैं या फिर जिन लोगों से आप मिलें हैं, उनके कारण आपकी ऐसी सोच बन गई है. हालांकि, आप आसानी से लोगों पर भरोसा नहीं करते और आपको मूर्ख बनाना लगभग असंभव है.
तो हमें कमंट बॉक्स में बताएं, आपको इन तस्वीरों के ज़रिए अपने बारें में आज क्या नया मालूम पड़ा.
Source: Themindsjournal