थोड़ा स्पेशल 26 की Feel दे रहा है अजय देवगन की फ़िल्म ‘Raid’ का ट्रेलर, पर ट्रेलर मज़ेदार है

Sanchita Pathak

‘मैं सिर्फ़ ससुराल से ही शादी वाले दिन खाली हाथ लौटा था.’ ‘India में Officers का नहीं, उनकी बीवीयों का बहादुर होना ज़रूरी होता है.’

लगभग 3 मिनट के ट्रेलर में बहुतेरे दमदार डायलॉग्स हैं. बात हो रही है अजय देवगन की अागामी फ़िल्म ‘Raid’ की. फ़िल्म का पहला ट्रेलर आज रिलीज़ किया गया.

आमिर, ‘No One Killed Jessica’ जैसी फ़िल्में निर्देशित करने वाले राज कुमार गुप्ता ने ही इस फ़िल्म का निर्देशन किया है. ‘पिंक’, ‘एयरलिफ़्ट’ जैसी गज़ब की फ़िल्में लिखने वाले रितेश शाह ने इस फ़िल्म की कहानी लिखी है. इस फ़िल्म की कहानी है लखनऊ में हुई सबसे बड़ी रेड, जिसने अच्छे-अच्छे टैक्स चोरों के छक्के छुड़ा दिए थे. ट्रेलर में अजय को देखने के बाद ‘गंगाजल’, ‘बेबी’, ‘सिंघम’, सभी की फ़ील आ रही है.

फ़िल्म 80 के दशक की घटी सच्ची घटना पर आधारित है.

फ़िल्म में अजय एक ईमानदार इनकम टैक्स अफ़सर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, वहीं सौरभ शुक्ला एक भ्रष्ट अमीर आदमी का किरदार निभा रहे हैं. अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज़ ने अजय की पत्नी का किरदार निभाया है.

420 करोड़ रुपये Raid में निकलते हैं या नहीं, ये 16 मार्च 2018 को सिनेमाघरों में जाकर पता चलेगा. 

फ़िल्म का ट्रेलर- 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”