‘स्कैम 1992’ 2020 की बेस्ट सीरीज़ में से एक है. दमदार कहानी और प्रतीक गांधी की एक्टिंग ने कमाल ही कर दिया. हर्षद मेहता की ज़िंदगी पर बनी ये सीरीज़ सुचेता दलाल और देबाशीष बासु की किताब ‘The Scam: Who Won, who Lost, who Got Away’ पर आधारित है. इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है.
सीरीज़ का निर्देशन हो या प्रतीक गांधी की अदाकारी. पर्दे पर देख कर ऐसा लगा, जैसे किसी ने हर्षद मेहता को फिर से जीवित कर दिया हो. वो कहते हैं न कि कुछ चीज़ें जादुई होती हैं, ‘स्कैम 1992’ उनमें से एक है. इसके लिये प्रतीक गांधी की जितनी तारीफ़ की जाये कम है. पर्दे पर हर्षद मेहता के रोल को जीवित करने वाले प्रतीक गांधी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. ‘स्कैम 1992’ के ज़रिये दर्शकों को न सिर्फ़ एक अच्छी सीरीज़ देखने को मिली, बल्कि प्रतीक गांधी जैसा बेहतरीन एक्टर भी मिला.
प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता बनने के जितनी मेहनत की होगी, उसकी तो हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. पर हां उनकी फ़िटनेस जर्नी देख कर आपके थोड़े मोटीवेट ज़रूर होंगे. हंसल मेहता की ये सीरीज़ गुजराती कलाकार के लिये जैकपॉट थी और वो किसी भी क़ीमत पर इसे यादगार बनाना चाहते थे. हर्षद मेहता के रोल के लिये उन्होंने 18 किलो वज़न बढ़ाया था. ताकि उनके रोल में किसी तरह की कोई कमी न दिखे.
वहीं अब उन्होंने वज़न घटाने की ठानी. एक्सरसाइज़ और सही डाइट के ज़रिये वो 86 किलो से 76 किलो के हो गये हैं. उन्होंने ये कमाल महज़ 58 दिनों में कर दिखाया है. प्रतीक गांधी के शरीर में आया ये परिवर्तन आपको सही आहार और वर्कआउट के लिये प्रेरित करेगा. उन्होंने अपनी फ़िटनेस जर्नी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
वज़न घटाने के लिये प्रतीक गांधी की मेहनत और लगन देख कर एक बात साफ़ है. वो जो भी करते हैं पूरी शिद्दत से करते हैं और किसी चीज़ में कोई कमी नहीं छोड़ते. इसके अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनका भविष्य भी काफ़ी सुनहरा है. लगे रहिये प्रतीक जी. दर्शकों को आपसे बहुत उम्मीदें हैं.