ये हैं बॉलीवुड के 5 फ़ेमस बॉडीगार्ड, बिग बी से ले कर ख़तरों के खिलाड़ी तक को देते हैं सुरक्षा

Brijesh

अक्षय कुमार  से ले कर सलमान खान तक, सबने रखा है बॉडीगार्ड. लेकिन ये सोचने वाली बात है कि जिनके ख़ुद के सिक्स पैक्स हैं, उनको बॉडीगार्ड की क्या ज़रूरत पड़ गई. हां पड़ती है ज़रूरत, जब वो किसी फ़िल्म प्रमोशन के लिए जाते हैं, या फिर जब वो आउटडोर शूटिंग पर होते हैं, उस दौरान ऐसे बहुत सारे क्रेज़ी फैन्स से सामना होता है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए किसी भी हद को पार कर सकते हैं. ऐसे ही चाहनेवालों से बचने के लिए इन स्टार्स ने रखा है पर्सनल बॉडीगार्ड.

1. सलमान खान-शेरा

शेरा बॉलीवुड में ‘भाई ऑफ़ द बॉडीगार्ड्स’ के नाम से जाने जाते हैं. वो पिछले 18 सालों से सलमान खान के साथ हैं. शेरा कहते हैं कि ‘सलमान खान पूरी ज़िंदगी, उनके मालिक की तरह रहेंगे’. सलमान खान ने ‘बॉडीगार्ड’ फ़िल्म शेरा को समर्पित की थी और उस फ़िल्म के ट्रेलर में भी उनको लॉन्च किया था.

2. शाहरुख़ खान-यासीन खान/ रवि सिंह

बॉलीवुड में इस 6 फ़ीट 3 इंच लम्बे आदमी को कौन नहीं जनता होगा. इन्हें शाहरुख़ के साथ रहते हुए एक दशक से भी ज़्यादा वक़्त हो गया है. इस बात से तो सभी वाकिफ़ हैं कि शाहरुख़ खान ने यासीन की शादी में उनको एक फ़्लैट गिफ्ट किया था. उससे पहले यासीन मन्नत में ही रहते थे. हालांकि अब यासीन ने ख़ुद कि सिक्योरिटी कंपनी खोल ली है और अब रवि सिंह शाहरुख़ खान के नए बॉडीगार्ड हैं.

3. अमिताभ बच्चन- जितेन्द्र शिंदे

ऐसा कहा जाता है की जितेंद्र शिंदे बिग बी की बैकबोन माने जाते हैं. चाहे घर हो, इंटरव्यू में या शूटिंग स्थल, जितेन्द्र हर जगह उनके साथ होते हैं. शिंदे की ख़ुद की सिक्योरिटी कम्पनी है. लेकिन वो अमिताभ बच्चन के साथ हमेशा रहते हैं, जब Elijah Wood इंडिया घूमने आए थे, तब उनकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी जितेन्द्र शिंदे पर ही थी.

4. आमिर खान- युवराज घोड़पड़े

एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता रोनित रॉय ने बताया था कि, वो दो साल तक आमिर खान के सुरक्षा प्रभारी रह चुके हैं. उसके बाद वो Ace नाम के एजेंसी के मालिक बन गए. युवराज घोड़पड़े वर्तमान में आमिर खान के बॉडीगार्ड हैं.

5. अक्षय कुमार- श्रेयसे ठेले

ये सोचने वाली बात है कि ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार को भी बॉडीगार्ड की ज़रूरत पड़ती है. श्रेयसे ठेले उनके बॉडीगार्ड हैं. वो अपने तेज़ दिमाग़ और फ़ुर्ती के लिए जाने जाते हैं. फ़िलहाल अक्षय कुमार के बेटे आरव के सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी उनके ही हाथों में है.

ये सभी बॉलीवुड के मशहूर बॉडीगार्ड हैं, अगर आपको लगता है कि हमारी फ़ेहरिस्त में कोई छूट रहा है, तो कमेंट बॉक्स में बताइए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”