Flop Movies 2022: ये हैं वो 10 फ़िल्में जिनको देखने के बाद मुंह लटकाए थिएटर से बाहर आना पड़ा था

J P Gupta

Flop Films Of Bollywood in 2022: कोरोना काल के बाद इस साल धीरे-धीरे ही सही लेकिन सिनेमाघर खुल पाए और उनमें फ़िल्में रिलीज़ होनी शुरू हुई. लेकिन जैसी उम्मीद थी वैसा बहुत कम ही हिंदी फ़िल्में दर्शकों को बॉक्स ऑफ़िस की खिड़की पर लाने में कामयाब हुईं. जिसके चलते सुपरस्टार्स की मूवीज़ भी फ़्लॉप साबित हुईं.

अब जब ये साल समाप्त होने को है तो चलिए जान लेते हैं उन बॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफ़िस फ़्लॉप साबित हुई. मज़े की बात ये है कि इनमें बड़े-बड़े स्टार्स होते हुए भी ये कमाई करने में नाकामयाब रहीं.

2022 की फ्लॉप फ़िल्में (Flop Films Of Bollywood in 2022)

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की वो 6 फ़्रेश जोड़ियां, जिन्हें फ़ैंस 2023 में फ़िल्मों में देखने के लिए बेक़रार हैं 

1. शमशेरा (Shamshera)

scroll.in

फ़िल्म शमशेरा से एक्टर रणबीर कपूर ने कई सालों बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया. लेकिन उनकी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास न कर सकी. इसने बॉक्स ऑफ़िस पर बस 43 करोड़ रुपये की कमाई की.

ये भी पढ़ें: Best South Indian Films in 2022: साउथ की इन 10 फ़िल्मों ने इस साल मचाया ख़ूब धमाल

2. जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar)

gqindia

रणवीर सिंह की इस रोम-कॉम में शालिनी पांडे और बोमन ईरानी जैसे स्टार्स थे. मगर इसकी कहानी भी दर्शकों को पसंद नहीं आई. इसने सिर्फ़ 43 करोड़ रुपये ही कमाए.

3. धाकड़ (Dhaakad)

indianexpress

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस फ़िल्म में एक्शन करती दिखाई दीं. लेकिन इनकी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कोई एक्शन न कर सकी. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसने महज 2 करोड़ रुपये की ही कमाई की.

4. लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha)

outlookindia

आमिर ख़ान और करीना कपूर की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म थी. इस फ़िल्म का इंतज़ार दर्शक कई साल से कर रहे थे, लेकिन इसने भी दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इसने बस 58 करोड़ रुपये ही कमाए जबकी इसका बजट 180 करोड़ रुपये था.

5. विक्रम वेधा (Vikram Vedha)

opoyi

इस फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान और ऋतिक रोशन की जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखाई दी थी. साउथ कि इस रीमेक ने बॉक्स ऑफ़िस पर 75 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि इसका बजट लगभग 180 करोड़ रुपये था.

6. फ़ोनभूत (Phone Bhoot)

koimoi

कैटरीना कैफ़ की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म थी. इसमें ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी थे, लेकिन इसकी स्टोरी भी लोगों को बॉक्स ऑफ़िस तक न ला सकी. इसने 13 करोड़ रुपये की ही कमाई की.

7. सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)

bbci

अक्षय कुमार की इस फ़िल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में कदम रखा था. मगर अक्षय और उनकी जोड़ी भी दर्शकों को पसंद नहीं आई. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर बस 68 करोड़ रुपये कमाए. इसका बजट 200 करोड़ रुपये था.

8. जर्सी (Jersey)

koimoi

शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर जैसे कलाकार थे इस मूवी में. कहानी क्रिकेट से जुड़ी थी पर फिर भी दर्शकों को खींच न सकी. शाहिद की एक्टिंग तो दर्शकों को पसंद आई लेकिन बिज़नेस फिर ये नहीं कर पाई. इसने 18 करोड़ रुपये कमाए.

9. रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)

outlookindia

अक्षय कुमार की एक और फ़िल्म इस बार फ़्लॉप हुई. इनकी इस फ़िल्म की कहानी दहेज पर आधारित थी. मगर ये भी बॉक्स ऑफ़िस पर बस 44 करोड़ रुपये कमा पाई जो इसके बजट का आधा भी नहीं है.

10. थैंक गॉड (Thank God)

gqindia

इस फ़िल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसे जिसने नहीं देखा उसने ही भगवान को शुक्रिया किया. इस मूवी ने बस 36 करोड़ रुपये कमाए जबकि बजट 100 करोड़ था.

इन्हें देखने के बाद दर्शक मुंह लटकाए ही थिएटर से बाहर आए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल