दुनिया की जानी मानी फ़ोर्ब्स मैगज़ीन ने इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाले दुनिया के टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी जगह बनाई है. टॉप 10 में शामिल होने वाले अक्षय एकमात्र बॉलीवुड एक्टर हैं.
बता दें की फ़ोर्ब्स ने इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाले पुरुष अभिनेताओं की लिस्ट जारी की है. इस दौरान बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कमाई के मामले में हॉलीवुड के कई बड़े-बड़े स्टार्स को पछाड़ दिया है.
आइये जानते हैं टॉप 10 की लिस्ट में किन-किन अभिनेताओं ने जगह बनाई है-
1- ड्वेन जॉनसन
फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में पहले नंबर पर हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन हैं. ड्वेन ने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक 1402 करोड़ रुपये (87.5 मिलियन डॉलर) की कमाई की है.
2- रयान रेनॉल्ड्स
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हॉलिवुड स्टार रयान रेनॉल्ड्स हैं, जिनकी इस साल की कमाई 534 करोड़ रुपये (71.5 मिलियन डॉलर) है.
3- मार्क वाह्ल्बर्ग
फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर मार्क वाह्ल्बर्ग हैं, जिनकी कमाई 433 करोड़ रुपये (58 मिलियन डॉलर) है.
4- बेन एफ्लेक
इस लिस्ट में क़रीब 411 करोड़ रुपये (55 मिलियन डॉलर) की कमाई के साथ हॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर बेन एफ्लेक चौथे नंबर पर हैं.
5- विन डीजल
हॉलीवुड फ़िल्म ‘फास्ट एंड फ़्यूरियस’ स्टार विन डीजल इस लिस्ट में 5वें स्थान पर रहे. विन डीजल ने इस साल 403 करोड़ रुपये (54 मिलियन डॉलर) की कमाई की है.
6- अक्षय कुमार
इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाले बॉलीवुड एक्टर हैं. अक्षय ने 362 करोड़ रुपये (48.5 मिलियन डॉलर) की कमाई की है. इस रिपोर्ट में भी बताया गया है कि अक्षय की कमाई का सबसे बड़ा सोर्स विज्ञापन है.
7- लिन मेनुएल मिरांडा
इस लिस्ट में 7वें नंबर पर हॉलीवुड एक्टर, सिंगर और कम्पोज़र लिन मेनुएल मिरांडा रहे, जिनकी कमाई क़रीब 340 करोड़ रुपये (45.5 मिलियन डॉलर) रही.
8- विल स्मिथ
हॉलीवुड फ़िल्म ‘मैन इन ब्लैक’ स्टार विल स्मिथ इस लिस्ट में 332 करोड़ रुपये (44.5 मिलियन डॉलर) के साथ आठवें नंबर पर रहे.
9- एडम सैंडलर
हॉलीवुड के मशहूर कॉमिक एक्टर ऐडम सैंडलर इस लिस्ट में नौवें स्थान पर रहे. एडम ने इस साल 306 करोड़ रुपये (41 मिलियन डॉलर) की कमाई की.
10- जैकी चैन
इस लिस्ट में आख़िरी नंबर हॉन्ग कॉन्ग और हॉलीवुड एक्टर जैकी चैन रहे. जैकी ने इस साल 299 करोड़ रुपये (40 मिलियन डॉलर) की कमाई की है.
शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान, अजय देवगन और ऋतिक रौशन जैसे स्टार टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाए.