सिर्फ़ Big Bang Theory ही नहीं, इन 6 विदेशी शोज़ में भी किया गया है भारतीय कल्चर को स्टीरियोटाइप

Vidushi

Foreign Shows Indian Stereotypes : ऐसी बहुत सारी विदेशी वेब सीरीज़ हैं, जो भारत में काफ़ी पॉपुलर हैं. इनमें से एक बिग बैंग थ्योरी भी है. मौजूदा समय में इस शो के दूसरे सीज़न के एक एपिसोड को लेकर भारत में बवाल मचा हुआ है. दरअसल, नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को लेकर बेहद अपमानजनक टिप्पणी की गई, जिसके बाद नेटफ्लिक्स को एक लीगल नोटिस भी भेज दिया गया है.

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब किसी विदेशी शो पर ऐसा हुआ हो, इससे पहले भी कई ऐसे विदेशी शोज़ रहे हैं, जिन्होंने भारतीय कल्चर को स्टीरियोटाइप किया है.

1- नेवर हैव आई एवर (Never Have I Ever)

इस शो में भारतीय मां को एक विलेन की तरह दिखाया गया है. साथ ही पूरे शो में आप गोरे और काले रंग में भेदभाव देख सकते हैं. इसके साथ ही शो रूढ़िवादी भारतीय सोच के आसपास के विचार को बहुत मज़बूत करता है कि यदि आप अपने माता-पिता द्वारा चुने गए व्यक्ति से शादी नहीं करती हैं, तो आपका तलाक हो जाएगा. इसमें विदेश में रह रही लीड कैरेक्टर देवी के आसपास के सभी भारतीय लोग दक्षिण से दिखाए गए हैं, जो दर्शाता है कि शो में बेहद कम इंटरसेक्शनलिटी है. ये शो ये भी दिखाता है कि प्रतिनिधित्व के नाम पर सिर्फ़ हमारे पास रेशमी साड़ी के कपड़े हैं.

ये भी पढ़ें: इन 6 इंडियन वेब सीरीज़ को ओरिजिनल समझने की भूल मत करना, विदेशी सीरीज़ से चेपी गई है कहानी

2- द सिम्प्संस (The Simpsons)

द सिम्प्संस एक बेहद ही फ़ेमस वेब शो है, जिसका ‘किस किस बैंग बेंगलुरु’ नाम का एक एपिसोड साल 2006 में एयर किया गया था. इसमें अपने स्टाफ़ को ट्रेन करने के लिए कैरेक्टर मिस्टर बर्न्स अपने कुछ कर्मचारियों को भारत भेजते हैं. इसमें भारत को एक एग्ज़ोटिक लोकेशन की तरह दिखाया गया था, जिसमें परिश्रमी मजदूर उन्हें वेतन देने वालों को भगवान की तरह मानते हैं. जून 2006 में इसके एक एपिसोड में ये भी चर्चा की गई थी कि बतौर दुनिया की लीडिंग अर्थव्यवस्था के रूप में भारत जल्द ही चीन को ओवरटेक कर लेगा. इसके कवर इमेज में एक भारतीय नारी साड़ी पहने हुई थी और हेडफ़ोन लगाए हुई थी. उसके सिर से एक प्रकाश भी निकल रहा था. इस एपिसोड ने भी काफ़ी भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी.

3- द बिग बैंग थ्योरी (The Big Bang Theory)

इस शो के 11वें सीज़न के सांतवे एपिसोड में राजेश एक बार में हॉवर्ड वोलोविट्ज़ के साथ क्रिकेट मैच देख रहा है. जब हॉवर्ड ने बोला कि क्रिकेट का कोई सेन्स नहीं है, तब भी इस स्टेटमेंट पर काफ़ी भारतीयों को गुस्सा आया था. मौजूदा कंट्रोवर्सी की बात करें, तो इस शो के दूसरे सीज़न के पहले एपिसोड में जिम पारसंस ने शेल्डम कूपर का रोल निभाया है, जो माधुरी दीक्षित के साथ ऐश्वर्या राय की तुलना करता है. एपिसोड के एक सीन में वो ऐश्वर्या को गरीब लोगों की माधुरी दीक्षित कहता है, तो राज बुरा मान जाता है और वो कहता है कि ऐश्वर्या राय देवी हैं और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित ‘लेपरस प्रोस्टिट्यूट’ हैं.

4- साउथ पार्क (South Park)

भारत में साउथ पार्क का प्रीमियर 2010 में बंद हो गया था. VHI इंडिया की तत्कालीन डायरेक्टर फेर्ज़द पलिया के मुताबिक इंडियन मिनिस्ट्री ऑफ़ ब्रॉडकास्टिंग के द्वारा एग्ज़ामिन करने के बाद इस शो अपनी असभ्यता के चलते भारत में बैन कर दिया गया था. इस शो के कई हिस्सों में भारतीय कल्चर के बारे में काफ़ी बुरी चीज़ें बोली गई थीं.

5- फ़ैमिली गाय (Family Guy)

इस शो के फ़िनाले सीज़न 14 में ‘ए रोड टू इंडिया’ नाम का एक एपिसोड है, जिसमें भारत और भारतीयों के बारे में अश्लील धारणाएं दिखाई गई हैं. इस एपिसोड ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी थी, जिसमें लोग सवाल कर रहे हैं कि विदेशी वेब सीरीज़ में भारतीयों की छवि इतनी निगेटिव क्यों दिखाई जाती है. इसमें एक भगवान का रूप धारण किए हुए कैरेक्टर दर्शाया गया है और लोगों से भरी हुई एक बस दिखाई गई है, जो कॉल सेंटर्स में काम कर रहे हैं.

6- आउटसोर्स (Outsourced)

इस नाम से एक टीवी शो और मूवी दोनों बनी है. ये शो दिखाता है कि कैसे एक मिसअंडरस्टैंडिंग आ जाती है, जब एक अमेरिकी बिज़नेसमैन अपने मैनेजर को भारत के एक कॉल सेंटर भेजता है. इस टीवी शो की शुरुआत में टॉड के एसिस्टेंट मैनेजर कॉल सेंटर ऑफिस में एक गाय बंधी हुई देखता है. ये एक स्टीरियोटाइप सेट करता है कि चूंकि हिन्दू धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है, इसलिए सभी भारतीय ऑफिस में गाय बंधी होती है. इसके साथ ही इसमें एक ये भी स्टीरियोटाइप सेट किया गया है कि सभी भारतीयों को तीखा बहुत पसंद होता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
अगस्त महीने में फ़ैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल धमाका, रिलीज़ होंगी ये 9 फ़िल्में और वेब सीरीज़
जानिए कौन हैं ‘द ट्रायल’ में रिया चक्रवर्ती की असल ज़िंदगी का क़िरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मनस्वी ममगई
Dark से लेकर Ghoul तक, वो 17 Psychological Thrillers जिन्हें देखने के बाद दिमाग़ चलना बंद कर देगा
S Hussain Zaidi: वो जर्नलिस्ट ‘Scoop’ सीरीज़ में जिनका क़िरदार निभा कर सुर्खियों में हैं ज़ीशान अयूब
मिलिए उस असली सुपरकॉप से, जिसके क़िरदार में Netflix की Scoop सीरीज़ में नज़र आए हैं हरमन बावेजा
Asur 2: जानिए ‘असुर’ की ये इंटरेस्टिंग बातें, जिसे जानने के बाद ‘असुर 2’ देखने पर डबल मज़ा आएगा