भावेश जोशी हो या ‘मिर्ज़ापुर 2’ का रॉबिन, प्रियांशु पेनयुली ने जो किरदार जिया उसे शिद्दत से जिया

Kratika Nigam

मिर्ज़ापुर के सीधे-सादे और घुंघराले बाल वाले रॉबिन तो याद होंगे ही, जिनके प्रोफ़ेशन का तो पता था, लेकिन मां का नहीं. वही जो गुड्डू भइया की बहन से प्यार करने लगते हैं. अब तो पक्का समझ गए होंगे और अगर नहीं तो वो जिनके एक डायलॉग ‘ये भी ठीक है’ ने इंटरनेट पर मीम की बाढ़ ला दी थी. जी हां, वही रॉबिन जिनका असली नाम प्रियांशु पेनयुली है.

aajtak

देहरादून के रहने वाले 32 साल के एक्टर प्रियांशु ने अपने करियर की शुरुआत मॉडल और सहायक निर्देशक के रूप में की थी. इसके बाद 2015 में वेब सीरीज़ ‘बैंग बाजा बारात’ से अपना ऑनलाइन डेब्यू किया. मगर इनको 2016 में शॉर्ट फ़िल्म ‘लव एट फ़र्स्ट साइट’ में मुख्य भूमिका निभाने का मौक़ा मिला. इसे मनुजा त्यागी ने निर्देशित किया था. 

freepressjournal
thebridgechronicle

इसके अलावा ‘रॉक ऑन 2’ में राहुल शर्मा और ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ में भावेश जोशी का बेहतरीन किरदार निभाया था. भावेश जोशी के किरदार को प्रियांशु ने पूरी ईमानदारी से निभाया और इनका यही किरदार इनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना, जिसने प्रियांशु की एक सशक्त और मंझे हुए एक्टर की पहचान बनाई. इसमें प्रियांशु के साथ हर्षवर्धन कपूर भी थे, लेकिन प्रिंयाशु के दमदार अभिनय के आगे सब फीके पड़ गए.

wikibio
firstpost

रॉक ऑन 2 और भावेश जोशी सुपरहीरो के बाद प्रियांशु Netflix की सीरीज़ ‘Upstarts’ का भी हिस्सा रहे, जिसमें उन्होंने कपिल नाम के शख़्स की भूमिका निभाई थी, जो अपने दोस्तों के साथ एक स्टार्ट-अप शुरू करने का फ़ैसला करता है. इस किरदार ने साबित कर दिया था कि प्रियांशु अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने का भी दम खम रखते हैं. 

indiatimes
theprint

हाल ही में, प्रियांशु Netflix की सीरीज़ Extraction का हिस्सा रहे. Extraction में इन्होंने क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा जैसे अभिनेताओं के साथ काम किया. इसमें इन्होंने बांग्लादेशी शख़्स आमीर आसिफ़ का किरदार निभाया था, जो Ovi को किडनैप करता है.

newindianexpress
thebeardict

सक्सेसफ़ुल करियर बनाने के बाद अब प्रियांशु अपनी पर्सनल लाइफ़ में भी सेटल हो चुके हैं, उन्होंने 26 नवंबर को अपने होमटाउन देहरादून में अपनी गर्लफ़्रेंड वंदना जोशी के साथ सात फेरे लिए. 

indianexpress
indianexpress

आपको बता दें, फ़िलहाल प्रियांशु फ़िल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग में बिज़ी हैं, जिसमें इनके साथ तापसी पन्नू  हैं. इसके अलावा ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर के साथ फ़िल्म Pippa में भी नज़र आएंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”