कोई 10वीं तो कोई 12वीं पास है, जानिए कितना पढ़े-लिखे हैं आपके फ़ेवरेट भोजपुरी स्टार्स

Abhay Sinha

How educated are your favorite Bhojpuri stars: भोजपुरी सिनेमा भले ही घर-घर तक न पहुंचा हो, मगर भोजपुरी स्टार्स को लोगों के बीच काफ़ी मशहूर हो चुके हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में इन स्टार्स की काफ़ी चर्चा रहती है. रवि किशन और मनोज तिवारी तो ऐसा नाम हैं, जिनसे बॉलीवुड भी अच्छी तरह परिचित है. बिग बॉस में भी अब भोजपुरी फ़िल्मों के स्टार्स शिरकत कर रहे हैं.

ऐसे में लोग अब अपने इन फ़ेवरेट भोजपुरी स्टार्स के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी चाहते हैं. तो हमने सोचा, क्यों न आज आपको इन भोजपुरी एक्टर्स की पढ़ाई-लिखाई के बारे में बताया जाए. जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपके फ़ेवरेट भोजपुरी स्टार्स कितना पढ़े-लिखे हैं.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी सिनेमा में ये 6 Actresses लेती हैं सबसे ज़्यादा फ़ीस, करती हैं यूपी-बिहार पर राज

How educated are your favorite Bhojpuri stars-

1. रवि किशन

indianexpress

रवि किशन भोजपुरी के साथ बॉलीवुड में भी बड़ा नाम हैं. वो एक्टर के साथ-साथ नेता भी हैं. उन्होंने सिर्फ़ 12वीं तक ही पढ़ाई की है. 

2. मनोज तिवारी

theweek

दूसरे पॉलीटीशियन एक्टर मनोज तिवारी हैं. उन्होंने नारस हिंदू विश्वविद्यालय से हिंदी में ग्रेजुएशन किया है.

3. काजल राघवानी

starsunfolded

काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा में जाना-पहचाना नाम हैं. एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने डांस के लिए भी मशहूर हैं. इन्होंने भी ग्रेजुएशन किया है.

4. दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ

abplive

निरहुआ आज भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्होंने 12वीं तक पढ़ाई की है.

5. आम्रपाली दुबे

dnaindia

आम्रपाली दुबे जितनी एक्टिंग में धाकड़ हैं, उतनी ही डांस में भी. निरहुआ के साथ उनकी जोड़ी सबसे ज़्यादा सराही जाती है. हालांकि, पढ़ाई में वो निरहुआ से आगे हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन किया है. 

6. अक्षरा सिंह

informalnewz

अक्षरा सिंह भोजपुरी की सबसे बड़ी और महंगी फ़ीमेल स्टार्स में से एक हैं. इन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.

7. पवन सिंह

wikibio

एक्टर-सिंगर पवन सिंह के नाम से आज हर कोई वाकिफ़ है. उन्होंने महज़ 10वीं तक पढ़ाई की है.

8. रानी चटर्जी

toi

भोजपुरी फ़िल्मों की ‘रियल क़्वीन’ कही जाने वाली रानी चटर्जी ने पॉलिटिकल साइंस में अपना ग्रेजुएशन किया है.

9. मोनालिसा 

hindirush

मोनालिसा उर्फ़ अंतरा बिस्वास भोजपुरी के साथ हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम करती रहती हैं. उन्होंने संस्कृत से अपना ग्रेजुएशन किया है.

10. खेसरी लाल यादव

iwmbuzz

भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारीलाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न कुमार यादव है. उन्होंने महज़ 10वीं तक पढ़ाई की है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”