शाहरुख़ ख़ान से लेकर हार्दिक पंड्या तक, इन 6 सेलेब्रिटीज़ की घड़ी ही नहीं जैकेट भी है लाखों की

Maahi

बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. एक फ़िल्म के लिए करोड़ों रुपये लेने वाले ये स्टार्स अपने शौक पूरे करने के लिए करोड़ों ख़र्च करते हैं. लाखों की घड़ी हो या डिज़ाइनर ड्रेस इन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ता. फ़िल्म स्टार ही नहीं क्रिकेटर भी पैसे कमाने और उड़ाने के मामले में कुछ कम नहीं हैं. क्रिकेटर भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही लग्ज़री लाइफ़स्टाइल जीते हैं.  

आज हम आपको 6 ऐसे बॉलीवुड व क्रिकेट सेलेब्रिटीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी घड़ी से लेकर जैकेट की क़ीमत लाखों में है-  

1- शाहरुख़ ख़ान  

बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के जाने जाते हैं. डिज़ाइनर कपड़ों से लेकर महंगे बगलों तक, किंग ख़ान हर मामले में किंग हैं. इस तस्वीर में किंग ख़ान AMIRI की डेनिम जैकेट पहने नज़र आ रहे हैं जिसकी क़ीमत क़रीब 1.50 लाख रुपये है.  

timesofindia

2- विराट कोहली  

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे स्टाइलिश क्रिकेटर माने जाते हैं. फ़ैशन के साथ-साथ विराट को गैजेट्स का भी बेहद शौक है. इस तस्वीर में विराट Louis Vuitton का जो क्रॉस बैग लटकाए नज़र आ रहे हैं जिसकी क़ीमत क़रीब 1.50 लाख रुपये है.  

timesofindia

3- रणवीर सिंह 

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह अपने यूनीक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. मौजूदा दौर में वो फ़ैशन आइकन के तौर पर जाने जाते हैं. बॉलीवुड पार्टीज़ या फिर अवॉर्ड शो रणवीर को आपने हमेशा इसी तरह की अतरंगी ड्रेस पहने देखा होगा. इस तस्वीर में रणवीर Gucci की ड्रेस पहने नज़र आ रहे हैं. इसके जैकेट की क़ीमत 1.39 लाख, जबकि ट्रैक पैंट की क़ीमत 1,04 लाख रुपये है. 

timesofindia

4- हार्दिक पंड्या  

टीम इंडिया के उभरते सितारे हार्दिक पंड्या की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. हार्दिक को डिज़ाइनर कपड़ों से लेकर महंगी घड़ियों का शौक है. इस तस्वीर में हार्दिक Patek Philippe की Rose Gold Nautilus घड़ी पहने नज़र आ रहे हैं, जिसकी क़ीमत क़रीब 80 लाख रुपये है. 

latestly

5- विकी कौशल  

‘उरी’ फ़िल्म से स्टार बने विकी कौशल भी फ़ैशन के मामले किसी से कम नहीं हैं. विकी को आपने अक्सर वेस्टर्न के साथ ही कैज़ुअल पहने देखा होगा. विकी को घड़ियों का काफ़ी शौक है, इस तस्वीर में वो Octo Finissimo Skeleton की घड़ी पहने नज़र आ रहे हैं जिसकी क़ीमत क़रीब 22.80 लाख रुपये है.  

timesofindia

6- आयुष्मान खुराना  

बॉलीवुड के उभरते स्टार आयुष्मान खुराना भी अपने फ़ैशन सेंस के लिए काफ़ी मशहूर हैं. डिज़ाइनर कपड़ों के साथ-साथ वो कस्टमाइज़ ब्रांडेड जूतों का शौक भी रखते हैं. इस तस्वीर में आयुष्मान Philipp Plein का कस्टमाइज़ स्नीकर पहने नज़र आ रहे हैं जिनकी क़ीमत 81 हज़ार रुपये है.  

timesofindia

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.    

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”