वरुण धवन से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, ये 10 सेलेब्स अपने पार्टनर के साथ मनाएंगे पहली होली

Abhay Sinha

देशभर में होली के त्योहार की ज़ोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. भले ही इस बार कोरोना वायरस के कारण लोग बहुत ज़्यादा चहलकदमी न कर पाएं, फिर भी एक्साइटमेंट में कोई कमी नहीं है. ख़ासतौर से कुछ सेलेब कपल्स के लिए ये होली बेहद ख़ास होने वाली हैं, क्योंकि शादी के बाद वो पहली बार एकसाथ होली का त्योहार मनाएंगे. 

तो आइए आपको बताते हैं कि वो कौन-कौन से सेलेब कपल्स हैं, जो शादी के बार अपनी पहली होली मनाने जा रहे हैं.

1. वरुण धवन और नताशा दलाल 

गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने 24 जनवरी को अलीबाग के ‘द मेंशन हाउस रिजॉर्ट’ में सात फेरे लिए थे. शादी में सिर्फ़ परिवार के सदस्यों व क़रीबी मित्रों को ही बुलाया गया था. सब जानते हैं कि ये कपल सालों से एक-दूसरे से मोहब्बत करता है. अब शादी के बाद ये वरुण और नताशा की पहली होली है.

2. आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल

सिंगर आदित्य नारायण ने पिछले साल 1 दिसंबर को मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए. कोरोना महामारी के कारण क़रीबी दोस्त और परिवार वाले ही शादी में शामिल हुए. अब ये कपल एक साथ होली सेलिब्रेट करेगा.

3. राणा दग्गुबाती और मिहीका बजाज

sun

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राणा दग्गुबाती और उनकी प्रेमिका मिहीका बजाज पिछले साल 8 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गए. लॉकडाउन में ही राणा ने मिहीका के साथ अपने रिलेशनशिप की बात पब्लिक की थी. इस साल दोनों साथ होली सेलिब्रेट करेंगे.

4. गौहर ख़ान और ज़ैद दरबार

vogue

बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर ख़ान पिछले साल 25 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध गईं. मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा होटल में मेहंदी से लेकर निकाह का आयोजन रखा गया था. कोरोना संक्रमण को देखते हुए कपल ने बेहद निजी समारोह में शादी करने का फैसला किया था. शादी के बाद इस कपल की ये पहली होली होगी.

5. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू

dnaindia

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने लॉन्गटाइम बिज़नेसमैन ब्वॉयफ्रेंड गौतम किचलू के साथ पिछले साल 30 अक्टूबर को शादी की थी. मुंबई के एक आलीशान होटल में दोनों ने साथ फेरे लिए थे. इस साल ये कपल अपनी पहली होली साथ में सेलिब्रेट करेगा.

6. सना ख़ान और मुफ़्ती अनस

dnaindia

सना ख़ान ने पिछले साल शोबिज़नेस को अलविदा कहकर गुजरात के एक मुस्लिम धर्मगुरु और व्यापारी मुफ़्ती अनस के साथ 20 नवंबर को निकाह कर लिया था. इस साल दोनों की ये पहली होली होगी.

7. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह

thequint

बीते साल सबसे ज़्यादा चर्चा सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की रही थी. ‘नेहू दा व्याह’ के सेट पर शुरु हुई दोनों की मोहब्बत 24 अक्टूबर को अपने अंजाम पर पहुंच गईं. दोनों दिल्ली में एक पारंपरिक आनंद कारज समारोह के जरिए शादी के बंधन में बंध गए थे. शादी के बाद दोनों इस बार एकसाथ होली सेलिब्रेटे करेंगे.

8. एक्टर हरमन बवेजा और साशा रामचंदानी

yahoo

बॉलीवुड एक्टर हरमन बावेजा ने 21 मार्च को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड साशा रामचंदानी के साथ कोलकाता में सात फेरे लिए थे. इस नए कपल की साथ में ये पहली होली होगी.

9. जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ और यॉर्कर किंग, जसप्रीत बुमराह और स्पोर्ट्स एंकर, संजना गणेशन ने 15 मार्च को सात फेरे लिए थे. दोनो ने गोवा के एक गुरूद्वारे में बेहद ही साधारण तरीक़े से शादी की. इस शादी में सिर्फ़ क़रीबी परिवारवाले ही शामिल थे. शादी के बाद इस कपल की ये पहली होली है.

10. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

डांसर और यूट्यूबर, धनश्री वर्मा और क्रिकेटर, युजवेंद्र चहल पिछले साल 22 दिसंबर को हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. दोनों ने गुरुग्राम के एक रिसॉर्ट में शादी की थी. ये क्यूट कपल भी इस बार एकसाथ अपनी पहली होली सेलिब्रेट करेगा.

हमारी तरफ़ से भी इन सभी कपल्स को Happy Holi!

ये भी पढ़ें:  लड़े-झगड़े फिर हुए एक, इन 4 बॉलीवुड सेलेब्स की दोस्ती का इतिहास है बेहद कड़वा

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”