बॉलीवुड में हिट हो चुकी फ़िल्मों के रीमेक बनाने का एक दौर-सा चल पड़ा है. ‘जुड़वा-2’, ‘टाइगर ज़िंदा है’ के बाद फ़िल्म निर्माता सुपरहिट फ़िल्म ‘फुकरे’ का भी रीमेक ‘Fukrey Returns’ बनाने जा रहे, जिसमें लाली, ज़फर, हनी और चूचा एक बार फिर भोली पंजाबन के चंगुल से बच कर भागते हुए दिखाई देंगे. फ़िल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी, पर इसका ट्रेलर अभी से धमाल मचा रहा है.
फ़िल्म का निर्देशन मृगदीप सिंह लाम्बा जबकि प्रोडक्शन फ़रहान अख़्तर कर रहे हैं. इस बार ये फ़िल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है, वो तो आने के बाद ही पता चलेगा, पर तब तक आप इसके ट्रेलर को देख कर फ़िल्म के आने का इंतज़ार कर सकते हैं.