आइए आपको Gym में मिलने वाले कुछ ऐसे ही नमूनों से मिलवाते हैं, जिनको देखकर आप उनको तुरंत अपनी मेंबरशिप कैंसिल (Funny Gym Fails) करने की सलाह देंगे.
1. आख़िर क्या करना चाहते हो भाई?
2. ये तो डरा रहा है यार.
ये भी पढ़ें: जिम में पसीना बहा कर बॉडी बनाने वालों, ये फैक्ट्स सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारे लिए ही है
3. लगता है इनकी ट्रेन भागी जा रही है.
4. इनको पर्सनल ट्रेनिंग की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है.
Funny Gym Fails
5. मुझसे पंगा लेने की कोशिश मत करना.
6. जब आपकी हाइट ज़रूरत से ज़्यादा ही लंबी हो.
7. इसे कहते हैं असली पॉवर नैप.
ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे अनोखा जिम, जहां बॉडी बनाने से पहले, दिखानी पड़ती है
8. यहां तो Pawri हो रही है.
9. बैटमैन को कब से GYM की ज़रूरत पड़ने लगी?
10. कोई बताएगा ज़रा…ये कौन सी नई एक्सरसाइज़ ईज़ाद हुई है?
11. जानवर भी फ़िटनेस फ्रीक हो सकते हैं यार.
12. ये कौन सा जिम है, जहां 56 भोग मिल रहे हैं?
13. इसलिए हमेशा Leg Day स्किप न करने की सलाह दी जाती है.
14. अपने बच्चे को भी फ़िटनेस फ्रीक बनाने की इतनी भी जल्दी क्या थी?
15. Mc Donalds के मील खिलाते-खिलाते कहीं मैं भी मोटा न हो जाऊं.
ये भी पढ़ें: लोगों के जिम न जाने के वो 10 बहाने, जिसमें से लॉजिक और कॉमन सेंस दोनों ही ग़ायब रहते हैं
16. इतना भी ख़तरों के ख़िलाड़ी बनने को नहीं कहा था.
17. नाम और काम में इतना बड़ा अंतर नहीं देखा.
18. ज़िंदगी में इतना भी लोड मत लो कि लेने के देने पड़ जाएं.
19. इनका असल में ‘Work Out’ हो रहा है.
20. इतना भी ज़ोर ना लगाओ कि शरीर की सारी नसें दिखने लगें.
ऐसे नमूनों के अंदर बुद्धि की सप्लाई कर कौन रहा है?