इंस्टाग्राम एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म बन चुका है, जहां हर पेशे से लोग जुड़कर अपना ख़ास कंटेंट बनाते हैं. इस प्लेटफ़ॉर्म पर आम यूज़र्स से लेकर बड़े-बड़े फ़िल्मी सेलिब्रिटीज़ तक जुड़े हुए हैं. तो भई इसमें रेडियो जॉकी क्यों पीछे रह जाएं. इस आर्टिकल के ज़रिये हम कुछ ऐसे डिजिटल क्रिएटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पेशे से तो हैं ‘रेडियो जॉकी’ पर इंस्टाग्राम पर उनके फ़नी वीडियोज़ और रील्स होते हैं काफ़ी ज़्यादा वायरल.
आइये, जानते हैं कौन-कौन RJ हैं इस लिस्ट में शामिल (7 Funny RJ Content Creators):
1. RJ प्रवीण
प्रवीण 93.5 Red FM (कोलकाता) में रेडियो जॉकी हैं. ये लिस्ट इनके बिना पूरी नहीं हो सकती. अपनी कॉमिक टाइमिंग और प्रैंक वीडियो के लिए काफ़ी मशहूर हैं. प्रवीण के इंस्टग्राम पर 2 मिलियन फ़ॉलोवर्स हैं. प्रवीण कोलकाता में “मॉर्निंग नंबर.1” के नाम से 7-11 PM का शो करते हैं. प्रवीण को “RJ Of The Year” से भी नवाज़ा गया है. इनकी फ़नी आवाज़ पर जेनिलिया देशमुख जैसे बड़े सेलेब्रिटीज़ रील्स बना चुके हैं.(7 Funny RJ Content Creators)
2. RJ किसना
क्या आपने इंस्टाग्राम पर ‘लोलोडाइल सेवा’ या ‘क्रिम्सी बिल्ली’ का नाम सुना है? अगर नहीं, तो इन किरदारों के पीछे जो आवाज़ है, उसके बारे में हम आपको बताते हैं. RJ किसना 93.5 Red FM (दिल्ली) के रेडियो जॉकी हैं. उनके शो का टाइमिंग 5-9 PM है. इससे पहले आशीष और किसना एक साथ 93.5 Red FM में काम कर चुके हैं. जहां वो ‘दिल्ली के दो कड़क लौंडे’ बनकर प्रैंक्स वीडियो बनाते थे. RJ किसना को इंस्टाग्राम पर 734K लोग फ़ॉलो करते हैं. अपने फ़नी आवाज़ और वीडियोज़ के लिए किसना इंस्टाग्राम पर काफ़ी पॉपुलर हो रहे हैं.(7 Funny RJ Content Creators)
ये भी पढ़ें: Exclusive Interview: मिलिए जम्मू की धड़कन ‘RJ सिमरन’ से, जिनके इंस्टाग्राम रील्स के दीवाने हैं लाखों
3. RJ करिश्मा
हम सभी के घर में नोक-झोंक होती रहती है. कभी मम्मी से, तो कभी भाई, तो कभी बहन से. लेकिन, कितने क्रिएटर उन सारे कैरेक्टर्स को फ़नी अंदाज़ में इंस्टाग्राम पर पेश कर पाते हैं? बहुत कम शायद! लेकिन, RJ करिश्मा बड़े ही फ़नी अंदाज़ में घर की नोक-झोंक को सामने रखती हैं. वो कभी बहु बनकर सास की ख़बर लेती हैं, तो कभी बहन बनकर भाई की वाट लगा देती हैं. करिश्मा के इंस्टाग्राम पर जल्द ही 2 मिलियन फ़ॉलोवर्स पूरे होने वाले हैं. 93.5 Red FM (इंदौर) में करिश्मा 9 PM- 12 AM का शो करती हैं. इंस्टाग्राम पर चिक्की के नाम से बहुत मशहूर हैं करिश्मा. (7 Funny RJ Content Creators)
4. RJ अभिनव
अगर आप अभिनव को जानते हैं, तो आप उनके प्रैंक Youtube चैनल ‘Faad Magician’ के बारे में ज़रूर जानते होंगे. फ़ेमस RJ अभिनव पहले 98.3 रेडियो मिर्ची में ‘Radio ka Odd Even” नाम से शो होस्ट करते थे. पर अब वो फ़ुल टाइम एक डिजिटल क्रिएटर हैं. इंस्टाग्राम पर अभिनव के क़रीब 2.4 मिलियन की फ़ॉलोइंग है. अभिनव के वीडियोज़ काफ़ी मज़ेदार होते हैं. उनका विक्की-कटरीना की शादी वाली रील ज़रूर देखियेगा. (7 Funny RJ Content Creators)
ये भी पढ़ें: अपनी आवाज़ और अंदाज़ से दिन ख़ुशनुमा बनाने वाले ये 17 RJs आखिर दिखते कैसे हैं
5. RJ मैहवश
डिअर बॉयस! बोलने से जानी जाती हैं मैहवश! उनके इंस्टाग्राम पर 589K फ़ॉलोवर्स हैं. उनका कंटेंट प्रैंक्स, फ़नी वीडियोज़ और सोशल मुद्दों पर बात करने के लिए जाना जाता है. मैहवश पहले 93.5 Red FM (दिल्ली) में काम करती थीं. अपने टैलेंट और क्रिएटिविटी से काफ़ी कम समय में लोकप्रिय हो गईं हैं मैहवश. अब चाहे मुद्दा वैलेंटाइन का हो या ब्रेकअप का, हर विषय को फ़नी बना दे, वही है RJ मैहवश. (7 Funny RJ Content Creators)
6. RJ सुकृति
आपने कभी ना कभी तो यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर इनका वीडियो ज़रूर देखा होगा! सुकृति के इंस्टाग्राम पर 502K फ़ॉलोवर्स हैं. सुकृति पहले 98.3 Radio Mirchi में ‘मीठी मिर्ची’ नाम का शो भी करती थीं. अब आपको सुकृति के वीडियो iDiva और MenXP जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर आसानी से मिल जायेंगे. सुकृति अपने कॉमेडी और क्यूटनेस की वज़ह से इंस्टाग्राम पर काफ़ी फ़ेमस हैं. सुकृति हर एक क़िरदार को बख़ूबी से निभाती हैं और लोगों को हंसाती हैं. (7 Funny RJ Content Creators)
7. RJ आशीष
अगर आप रेडियो के फ़ैन हैं, तो आपने RJ आशीष का नाम ज़रूर सुना होगा. आशीष 104.8 इश्क़ FM (दिल्ली) के फ़ेमस मॉर्निंग रेडियो जॉकी हैं. उनके शो का टाइमिंग सुबह 7-11 का रहता है. इससे पहले आशीष 93.5 Red FM में भी काम कर चुके हैं. उनके इंस्टाग्राम पर क़रीब 31.6K फ़ोलोवर्स हैं. आशीष अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए इंस्टाग्राम पर काफ़ी लोकप्रिय हैं. अब चाहे Youtube पर स्पाइडर सोनू का किरदार हो या पुरुषोत्तम अंकल का, वो सारे किरदारों से ऑडियंस को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. आइये नज़र डालते हैं उनके रील्स पर.(7 Funny RJ Content Creators)