Gadar 2 में ये एक्टर निभाने जा रहा है विलेन का किरदार, तारा सिंह को मिलेगी कड़ी टक्कर

Maahi

सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फ़िल्म Gadar 2 का फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. फ़िल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन अभी से ही इसकी सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हो रही है. साल 2001 में रिलीज़ हुई अनिल शर्मा की Gadar: Ek Prem Katha ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे. आज 22 साल बाद Gadar 2: The Katha Continues को लेकर भी उन्हें यही उम्मीदें हैं. ये फ़िल्म केवल निर्देशक अनिल शर्मा के लिए ही नहीं बल्कि सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर के लिए भी काफ़ी महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़िए: सिपाही बूटा सिंह: हिंदुस्तान का वो जांबाज़, जिसकी दर्दनाक लव स्टोरी पर बनी है सनी देओल की ‘ग़दर’

entertainico

22 साल पहले फ़िल्म में अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने Gadar: Ek Prem Katha में ‘अशरफ़ अली’ नाम का महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. ये एक नेगेटिव किरदार था. फ़िल्म में ‘तारा सिंह‘ का असली दुश्मन ‘अशरफ़ अली‘ ही था. लेकिन साल 2005 में अमरीश पुरी का निधन हो जाने के बाद अब Gadar 2: The Katha Continues में मशहूर टीवी और फ़िल्म एक्टर मनीष वाधवा (Manish Wadhwa) नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगे.

tellychakkar

आख़िर कौन हैं मनीष वाधवा

मनीष वाधवा (Manish Wadhwa) का जन्म 1972 में मुंबई में हुआ था. वो थिएटर आर्टिस्ट रहे हैं. मुंबई में थिएटर के दौरान उन्होंने कॉमेडी शो ‘खट्टा मीठा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2002 में मशहूर टीवी शो ‘आम्रपाली’ में ‘अजातशत्रु’ का किरदार निभाकर अपना टेलीविज़न डेब्यू किया. जबकि साल 2018 में संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावत’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके अलावा वो ‘मनकर्णिका’ और ‘पठान’ में भी नज़र आ चुके हैं.

Zee5

मनीष वाधवा फ़िल्मों से ज़्यादा टेलीविज़न पर काफ़ी मशहूर हैं. वो अब तक ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉर्गोटन हीरो’, ‘महाकुंभ: एक रहस्य, एक कहानी’, ‘नागार्जुन – एक योद्धा’, ‘महाकुंभ: एक रहस्य, एक कहानी’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘कोहिनूर’, ‘मितवा फूल कमल के’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं एक बार फिर’ में अहम किरदार निभा चुके हैं. लेकिन उन्हें असल पहचान टीवी शो ‘चन्द्रगुप्त मौर्य’ में ‘चाणक्य’, ‘देवों के देव…महादेव’ में ‘रावण’, ‘परमावतार श्री कृष्ण’ में ‘कंस’ और ‘सिया के राम’ में ‘विश्वामित्र’ का किरदार निभाकर मिली.

tellychakkar

एक्टर ही नहीं डबिंग आर्टिस्ट भी हैं

मनीष वाधवा केवल एक्टर ही नहीं, बल्कि डबिंग आर्टिस्ट भी हैं. वो अब तक Avengers: Endgame, Avengers: Infinity War, Captain America: Civil War, Captain America: The Winter Soldier, Captain America: The First Avenger, Mission: Impossible – Fallout, Black Panther समेत 20 से अधिक हॉलीवुड फ़िल्मों व टीवी शो को अपनी आवाज़ दे चुके हैं.

imdb

मनीष वाधवा अब Gadar 2: The Katha Continues में भी अहम किरदार निभाने जा रहे हैं. इस फ़िल्म में पाकिस्तानी आर्मी जनरल का किरदार निभाने जा रहे हैं. ये एक नेगेटिव किरदार होने जा रहे है. इस बार फ़िल्म में ‘तारा सिंह’ की असली टक्कर इसी ‘आर्मी जनरल’ से होने वाली है.

ये भी पढ़िए: Gadar 2: नाना पाटेकर की ‘गदर 2’ में एंट्री से आया नया ट्विस्ट, देखिए सोशल मीडिया पर फ़ैंस के रिएक्शन

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल