‘गदर 2’ का खेल बिगाड़ सकती है साउथ की ये फ़िल्म, सबसे बड़े सुपरस्टार से होगी तारा सिंह की टक्कर

Abhay Sinha

Gadar 2 Movie Big Clash: सनी देओल (Sunny Deol) की गदर 2 (Gadar 2) को लेकर फ़ैंस में ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है. वजह है 22 साल पहले रिलीज़ हुआ पहला पार्ट ‘गदर: एक प्रेम कथा’. 2001 में इस फ़िल्म ने वाक़ई गदर काट दिया था. महज़ 19 करोड़ के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 133 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. यही वजह है कि गदर 2 के भी ताबड़तोड़ कमाई करने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, गदर 2 की उम्मीदों पर एक साउथ की फ़िल्म ज़रूर पानी फेर सकती है. (Gadar 2 Release Date)

दरअसल, गदर 2 की रिलीज़ डेट 11 अगस्त है. मगर इससे महज़ एक दिन पहले साउथ की बिग बजट मूवी रिलीज़ होने जा रही है. फ़िल्म का जितना बड़ा बजट है, उससे भी बड़ा स्टार उसमें काम कर रहा है.

सीधे-सीधे कहें तो तारा सिंह की टक्कर थलाइवा से होने वाली है. जी हां, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म भी अगस्त में ही रिलीज़ होगी. वो भी गदर 2 से एक दिन पहले. यानी 10 अगस्त को. (Rajinikanth Jailer Release Date)

Sunny Deol Vs Rajinikanth: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की इस फ़िल्म का नाम ‘जेलर’ है. थलाइवा की फ़िल्मों का हिंदी बेल्ट में भी काफ़ी क्रेज़ रहता है. ऐसे में बड़े पर्दे पर सनी के लिए जगह बनाना आसान नहीं होगा. (Gadar 2 vs Jailer)

‘जेलर’ को नेल्सन ने निर्देशित किया है. इसमें मोहनलाल कैमियो में नज़र आएंगे. इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, तमन्ना भाटिया, शिवा राजकुमार, राम्य कृष्णन आदि प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत अनिरुद्ध ने दिया है.

वहीं, गदर 2 में ज़्यादातर कास्ट पुरानी है. मसलन, सनी देओल तारा सिंह का रोल निभा रहे हैं. फ़िल्म में लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल हैं. अन्य कलाकारों में उत्कर्ष शर्मा, सिम्रत कौर, लव सिन्हा, मनीष वाधवा आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Gadar 1 के वो 5 Iconic Scenes, जिन्होंने 22 साल पहले वाक़ई गदर मचा दी थी, भूलती नहीं तारा की दहाड़

आपको ये भी पसंद आएगा
कभी रिश्ते में ससुर-दामाद रहे साउथ के इन दो सुपरस्टार्स की 2024 में बॉक्स ऑफिस पर होगी कड़ी टक्कर
कोई था कुली तो किसी ने बेचा पानी, स्टार बनने से पहले साउथ के इन 5 एक्टर्स ने किया है बहुत स्ट्रगल
क़िस्सा: जब मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे रजनीकांत को महिला ने समझा भिखारी और दे दी 10 रुपये की भीख
पहचान कौन? फ़िल्मों में आने से पहले की कुली की नौकरी, आज है भारत का सबसे मोटी फ़ीस लेने वाला स्टार
ग़जब! रजनीकांत की फ़िल्म जेलर हुई हिट, तो प्रोड्यूसर ने 300 क्रू मेंबर्स को बांटे सोने के सिक्के
मिलिए भारतीय सिनेमा के पहले एक्टर से, जिसने 1 फ़िल्म के लिए ली है 210 करोड़ रुपये की फ़ीस