सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फ़िल्म Gadar: Ek Prem Katha साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. अब 22 साल बाद ‘सनी देओल’ और ‘अमीषा पटेल’ की सुपरहिट जोड़ी Gadar 2: The Katha Continues के ज़रिए एक बार फिर से पुराना जादू चलाने को तैयार है. अनिल शर्मा की ‘गदर 2’ इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. 22 साल पहले ‘गदर’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता के झंडे गाड़ दिए थे. ये बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई वाली फ़िल्म बन गई थी. फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 133 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. लेकिन क्या ‘सनी देओल’ और ‘अमीषा पटेल’ की ये सुपरहिट जोड़ी पुराना इतिहास दोहरा पाएगी ये तो 11 अगस्त, 2023 को ही पता चल पाएगा.
ये भी पढ़िए: जानिए 22 साल पहले बनी ‘गदर’ का कितना था बजट और फ़िल्म ने टोटल कितने करोड़ कमाए थे
गदर: एक प्रेम कथा, सनी देओल, अमीषा पटेल और निर्देशक अनिल शर्मा तीनों के लिए बेहद ख़ास फ़िल्म रही है. 2000s के दशक में जब सनी देओल का फ़िल्मी करियर ठीक नहीं चल रहा था. इस दौरान गदर ने ही उनके करियर को बूस्ट दिया था. अमीषा पटेल की ये दूसरी ही फ़िल्म थी और उन पर ‘कहो ना प्यार है’ के बाद एक और हिट फ़िल्म देने का दबाव था. वहीं बतौर निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की पिछली 4 फ़िल्में फ़्लॉप थीं.
अनिल शर्मा ने ‘गदर: एक प्रेम कथा’ फ़िल्म को बनाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया था. उन्होंने अपनी सारी पूंजी इस फ़िल्म में लगा दी थी और फ़िल्म ने उन्हें 50 गुना प्रॉफ़िट कमाकर दिया था. ये पीरियड ड्रामा फ़िल्म बनाना अनिल शर्मा के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रहा था. फ़िल्म की अधिकतर शूटिंग अमृतसर, शिमला, अयोध्या, लखनऊ और पठानकोट में हुई थी. इसीलिए आज हम आपको 22 साल पुरानी ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की शूटिंग के वक़्त की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
1-
2-
3-
4-
5-
6-
7-
8-
9-
10-
11-
12-
13-
14-
15-
16-
ये भी पढ़िए: जानिए 22 साल पहले सनी देओल से लेकर अमीषा पटेल तक, ‘गदर’ की स्टार कास्ट ने कितनी ली थी फ़ीस