Gadar: Ek Prem Katha Star Cast Fees: सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फ़िल्म Gadar 2: The Katha Continues इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. फ़िल्म को लेकर अभी से सोशल मीडिया पर काफ़ी क्रेज़ देखा जा रहा है. अनिल शर्मा की ये फ़िल्म साल 2001 की आइकॉनिक फ़िल्म Gadar: Ek Prem Katha की सिक़्वल है. 22 साल पहले रिलीज़ हुई ‘गदर’ ने तब बॉक्स ऑफ़िस पर सफ़लता के झंडे गाड़ दिए थे. ये बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई वाली फ़िल्म बन गई थी. इसीलिए आज हम आपको इस फ़िल्म स्टार कास्ट ने तब कितनी फ़ीस ली थी उसी के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: Gadar 2 Star Cast: इस बार ये नये कलाकार मचाएंगे फ़िल्म में जमकर ‘ग़दर’
1- सनी देओल
सनी देओल (Sunny Deol) के बिना ‘गदर’ की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. फ़िल्म के दिल, जान और धड़कन सनी देओल ने फ़िल्म में तारा सिंह का किरदार निभाया था. फ़ैंस को फ़िल्म में सनी पाजी की दमदार डायलॉगबाज़ी बेहद पसंद आई थी. सनी देओल ने फ़िल्म के लिए 4.50 करोड़ रुपये की फ़ीस ली थी. इस फ़ीस के साथ वो बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड़ एक्टर बने थे.
2- अमीषा पटेल
अमीषा पटेल (Amisha Patel) ने फ़िल्म में पाकिस्तानी लड़की ‘सकीना’ का किरदार निभाया था, जिसे एक भारतीय ट्रक ड्राइवर ‘तारा सिंह’ से प्यार हो जाता है. अमीषा ने इस किरदार के लिए क़रीब 60 लाख रुपये की फ़ीस ली थी. इस फ़ीस के साथ वो साल 2001 में सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेस बनी थीं.
3- अमरीश पुरी
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने फ़िल्म में ‘सकीना’ के पिता ‘अशरफ़ अली’ का आइकॉनिक किरदार निभाया था. अमरीश पुरी ने इस किरदार के लिए क़रीब 60 लाख रुपये की फ़ीस ली थी.
4- विवेक शौक
विवेक शॉक ने फ़िल्म में सनी देओल के जिगरी यार ‘दरमियान सिंह’ का किरदार निभाया था. विवेक ने अपनी दिलकश एक्टिंग से फ़ैंस का दिल जीत लिए था. इस मज़ेदार किरदार के लिए उन्हें क़रीब 5 लाख रुपये की फ़ीस दी गई थी.
6- लिलिट दुबे
बॉलीवुड अभिनेत्री लिलिट दुबे ने इस फ़िल्म में सकीना (अमीषा पटेल) की मां ‘शबाना अली’ का किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें क़रीब 80 हज़ार रुपये की फ़ीस दी गई थी.
6- उत्कर्ष शर्मा
उत्कर्ष शर्मा ने फ़िल्म में तारा सिंह और सकीना के बेटे ‘चरनजीत’ का किरदार निभाया था. उत्कर्ष को इस किरदार के लिए क़रीब 20 हज़ार रुपये की फ़ीस मिली थी. उत्कर्ष शर्मा गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं.
ये भी पढ़िए: Gadar 2 में ये एक्टर निभाने जा रहा है विलेन का किरदार, तारा सिंह को मिलेगी कड़ी टक्कर