Gadar Vs Gadar 2: देखिए पिछले 22 सालों में इन स्टार कास्ट की फ़ीस कितनी बदली, हज़ारों से करोड़ों हुई Fees

Nikita Panwar

Gadar Vs Gadar 2 Cast Fees Comparison: ‘गदर 2’ फ़िल्म को रिलीज़ होने में बस 3 दिन बाकी हैं. साथ ही फ़िल्म की प्रोमोशंस भी जोरों-शोरों से चल रही है. चारों तरफ गदर की सकीना और तारा सिंह का जादू छा गया है. ‘गदर: एक प्रेम कथा’ 2001 में रिलीज़ हुई थी. 22 साल एक बार फ़िर ये फ़िल्म रिलीज़ होने जा रही है. जिसमें कुछ एक्टर्स अभी भी ‘गदर 2 (Gadar 2)’ का हिस्सा हैं. समय के साथ-साथ उनकी फ़ीस में भी काफ़ी बदलाव आया है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं कि Gadar Vs Gadar 2 की कास्ट फ़ीस में कितना अंतर है.

ये भी पढ़ें: ‘गदर 2’: सनी देओल से लेकर अमीषा पटेल तक, इन 8 स्टार्स ने ली तगड़ी फ़ीस, जानिए किसने मारी बाज़ी

आइए बताते हैं Gadar Vs Gadar 2 के एक्टर्स की फ़ीस में कितना बदलाव आया है-

1- सनी देओल

2- अमीषा पटेल

3- उत्कर्ष शर्मा

इसके अलावा फ़िल्म में और भी कलाकार अहम भूमिका निभा रहे हैं. देखिए वो कितनी फ़ीस चार्ज कर रहे हैं (Star Cast Of Gadar 2).

4- मनीष वाधवा

5- सिमृत कौर

6- गौरव चोपड़ा

7- लव सिन्हा

ये भी पढ़ें: जानिए 22 साल पहले सनी देओल से लेकर अमीषा पटेल तक, ‘गदर’ की स्टार कास्ट ने कितनी ली थी फ़ीस

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
पहचान कौन! वो साउथ इंडियन एक्ट्रेस जिसे डायरेक्टर ने बोला दिया था कि पहले “लड़कियों जैसी लचक लाओ”