संजय लीला भंसाली के 58वें बर्थडे के मौक़े पर पहले उनकी अपकमिंग फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का पोस्टर रिलीज़ किया गया और अब इसका टीज़र भी आ गया है. इस फ़िल्म में आलिया भट्ट लीड रोल निभा रही हैं.
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के टीज़र में मुंबई के कमाठीपुरा में रहने वाली गंगूबाई के जीवन की झलक है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे वो एक वैश्यालय की मालकिन से कमाठीपुरा के प्रेसिडेंट की कुर्सी तक पहुंचती है. इस फ़िल्म की कहानी हुसैन ज़ैदी की किताब ‘माफ़िया क्वींस’ के एक चैप्टर पर आधारित है.
ये संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्टेड 10वीं फ़िल्म है. पहले की तरह ही उन्होंने इस फ़िल्म पर भी काफ़ी रिसर्च और मेहनत की है. ये फ़िल्म 30 जुलाई 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. यहां देखिए टीज़र:
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीज़र तो देख लिया. अब देखिए कि इसे लेकर लोग सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं. ये रहा लोगों का ट्विटर रिएक्शन: